शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. अगर आप बॉलीवुड में आर्यन की एंट्री का अंदाजा लगा रहे हैं तो आप सही हैं. आर्यन के बॉलीवुड में आने को लेकर पापा शाहरुख ने भी कई दफा बातें की है. हालांकि आर्यन हीरो के तौर पर नहीं बल्कि बतौर राइटर फिल्म इंडस्ट्री में आने की तैयारी कर रहे हैं. उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में जो खबर मिली है, उससे तो यही लगता है आर्यन बहुत जल्द स्क्रीन पर अपना हुनर पेश करेंगे.
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो आर्यन बिना किसी शोरगुल के फीचर फिल्म्स और वेब सीरीज बनाने को लेकर अपने आइडियाज पर काम कर रहे हैं. एक करीबी सूत्र ने बताया- 'जो आइडियाज अभी हैं, इनमें दो अमेजन प्राइम के वेब सीरीज के लिए और एक फीचर फिल्म है जिसे रेड चिलिज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी. अमेजन प्राइम सीरीज एक डाई-हार्ड फैन पर है जिसकी कहानी में थ्रिल्स भी होंगे. हालांकि फीचर फिल्म को लेकर अभी डिटेल नहीं पता है. अगर सब कुछ सही तरीके से आगे बढ़ता है तो प्लेटाफॉर्म द्वारा इसी साल ग्रीन सिग्नल मिल जाने की संभावना है.'
US कॉमेडियन ने Priyanka Chopra को बताया दीपक चोपड़ा की बेटी, फिर हुईं शर्मिंदा, मांगी माफी
ये स्क्रिप्ट्स अभी डेवलपमेंट स्टेज पर हैं. जब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सभी जरूरतों को ये पूरी कर लेंगे तो उन्हें हरी झंडी मिल जाएगी. इन दो आइडियाज के अलावा भी आर्यन दूसरी कहानियों पर काम कर रहे हैं. सूत्र ने यह भी बताया कि आर्यन को-राइटर बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर इसे पूरा कर रहे हैं.
सुहाना खान की एक्टिंंग में दिलचस्पी!
लिखने को लेकर आर्यन की दिलचस्पी के बारे में शाहरुख ने भी कई बार जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि आर्यन को लिखना पसंद है और अब वह अपने इस टैलेंट को आकार देने की ओर बढ़ रहे हैं. एक ओर आर्यन राइटर के तौर पर तो दूसरी ओर शाहरुख की बेटी सुहाना खान एक्टिंग की ओर कदम बढ़ा रही हैं. चर्चा है कि सुहाना, जोया अख्तर की वेब सीरीज से डेब्यू करेंगी. यह आर्ची कॉमिक्स पर आधारित होगा.
ड्रग्स केस के बाद IPL ऑक्शन में पब्लिक अपीयरेंस
आर्यन खान को पिछले दिनों आईपीएल के ऑक्शन में देखा गया था. ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद ये उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस था. सोशल मीडिया पर फोटोज आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे थे.