scorecardresearch
 

बेल अर्जी हुई खारिज, सुनकर परेशान Aryan Khan, जेल में नहीं कर रहे किसी से बात

प्रोटोकॉल के मुताबिक, आर्यन खान को जेल के अधिकारी ने कोर्ट द्वारा खारिज की गई बेल की अर्जी की बात बताई. जेल के सूत्र का कहना है कि यह सुनने के बाद आर्यन खान काफी हैरान और परेशान हो गए थे. वह अपने बैरक के एक कोने में जाकर बैठ गए और उसके बाद से ही वह किसी से बात नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेशंस कोर्ट ने खारिज की आर्यन की जमानत याचिका
  • जेल का खाना आर्यन को नहीं पसंद, रहते हैं उदास

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य दो आरोपियों की सेशंंस कोर्ट ने बेल की अर्जी खारिज कर दी है. ये सभी क्रूज शिप ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे. पहले सभी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में रहे. इसके बाद इन्हें आर्थर रोड जेल में शिफ्ट कर दिया गया. 20 अक्टूबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया.

Advertisement

प्रोटोकॉल के मुताबिक, आर्यन खान को जेल के अधिकारी ने कोर्ट द्वारा खारिज की गई बेल की अर्जी की बात बताई. जेल के सूत्र का कहना है कि यह सुनने के बाद आर्यन खान काफी हैरान और परेशान हो गए थे. वह अपने बैरक के एक कोने में जाकर बैठ गए और उसके बाद से ही वह किसी से बात नहीं कर रहे हैं.

सूत्र से मिली यह जानकारी
जेल के सूत्र से पता चला है कि आर्यन खान अपनी बेल की सुनवाई को लेकर काफी पॉजिटिव थे. उन्हें लगा था कि उनकी बेल की अर्जी कोर्ट एक्सेप्ट कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबसे उन्हें बेल की अर्जी के खारिज होने की बात पता चली है, वह काफी डिस्टर्ब हैं. आर्यन खान जेल के अंदर काफी परेशान हैं. उन्हें जेल का खाना भी पसंद नहीं आ रहा है. वह बाकी के सभी कैदियों से यही कहते नजर आते हैं कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन को जिस बैरक में रखा गया है वहां उन्हें एक पतली सी चादर और गिनी-चुनी चीजें दी गई हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

आज तक को Exclusive जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती  हुई एक्ट्रेस की चैट भी एनसीबी को मिली है. चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी. कोर्ट में बहस के दौरान एनसीबी की टीम ने आरोपियों की जो चैट्स अदालत को सौंपी हैं, उनमें आर्यन के साथ इस एक्ट्रेस की चैट्स भी शामिल हैं. इसके अलावा आर्यन के कुछ ड्रग पेडलर के साथ भी चैट्स अदालत को सौंपी गई थीं. 

आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल, क्या मिलेगी बेल?

आर्यन खान केस को देख रहे सीन‍ियर एडवोकेट अमित देसाई, वकील सतीश मानश‍िंदे और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी कोर्ट पहुंचे हुए थे. उनके अलावा जूनियर वकील भी स्पेशल NDPS कोर्ट में थे. सीनियर वकील अमित देसाई आर्यन खान का केस लड़ रहे हैं. आर्यन पिछले 13 दिनों से आर्थर रोड जेल में हैं.

 

Advertisement
Advertisement