लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. उनके जाने से बॉलीवुड समेत पूरे देश में मातम पसर गया था. आज भी लता दीदी का नाम कहीं आता है तो लोगों की आंखे नम हो जाती हैं. हाल ही में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के मंच पर लता मंगेशकर की छोटी बहन दिग्गज गायिका आशा भोसले भी अपनी दीदी को याद कर भावुक हो उठीं.
रुमाल के पीछे छिपा आंसू
शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में आशा भोसले बतौर गेस्ट जज शिरकत करेंगी. प्रोमो में देख सकते हैं, आशा भोसले, अपनी लता दीदी को श्रद्धांजलि देती हैं. शो की दो कंटेस्टेंट्स, आशा और लता के रोल में परफॉर्म करती हैं. कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख आशा इमोशनल हो जाती हैं. वे रो पड़ती हैं. अपने आंसुओं को रुमाल के पीछे छुपाते हुए आशा कहती हैं- 'मेरी दीदी गई हैं अभी लेकिन फिर भी वो मेरे साथ हैं.'
कौन हैं भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज? जिनका MMS वीडियो हुआ लीक
इस एपिसोड में मौनी रॉय की मौजूदगी भी रही. आशा को इमोशनल देख मौनी भी भावुक हो जाती हैं. उनकी आंखों में भी आंसू भर जाते हैं.
कपूर फैमिली की ये भाई-बहन की जोड़ी आज बॉलीवुड का बड़ा नाम? आपने पहचाना
लता दीदी के निधन पर पसर गया था मातम
लता मंगेशकर का जाना देश के लिए एक बेशकीमती रत्न को खो देना जैसा था. उनके जैसी आवाज दशकों में ना कभी हुई और ना कभी होगी. 6 फरवरी को 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांसें ली. मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया था. उनके अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड, राजनीति, खेल जगत के तमाम दिग्गज शिवाजी पार्क पहुंचे थे. लोग लता दीदी के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए थे. हर जगह बस लता मंगेशकर के गीतों और उनकी आवाज गूंज रही थी. आज वे हमारे बीच नहीं पर उनके सुरीले गाने और खूबसूरत यादें हमारे बीच हैं.