scorecardresearch
 

'द कश्मीर फाइल्स' ने कमाए 400 करोड़, मेकर्स ने कश्मीरी हिंदुओं को कुछ दिया? आशा पारेख का सवाल

आशा पारेख ने 'द कश्मीर फाइल्स' के मेकर्स को फटकार लगाई है. एक्ट्रेस ने सवाल उठाया है कि 400 करोड़ का कलेक्शन करने पर जम्मू में रहने वाले कश्मीरियों को आखिर कितने पैसे दान किए थे?

Advertisement
X
आशा पारेख, विवेक अग्निहोत्री
आशा पारेख, विवेक अग्निहोत्री

साल 2022 में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के चर्चे आज भी हो रहे हैं. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की बनाई इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म की कहानी ने दर्शकों को इमोशनल किया, तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई भी की. अब इस फिल्म को लेकर सीनियर एक्ट्रेस आशा पारेख ने विवादित बयान दे दिया है.

Advertisement

आशा पारेख ने उठाया सवाल

आशा पारेख ने 'द कश्मीर फाइल्स' के मेकर्स को फटकार लगाई है. एक्ट्रेस ने सवाल उठाया है कि 400 करोड़ का कलेक्शन करने पर जम्मू में रहने वाले कश्मीरियों को आखिर कितने पैसे दान किए थे? सीएनबीसी आवाज के साथ बातचीत में आशा पारेख से पूछा गया कि क्या उन्होंने विवादित फिल्मों 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' को देखा है. इसके जवाब में आशा ने पूछा कि ऐसी फिल्मों से आखिर लोगों को क्या मिला है.

जब उन्हें बताया गया कि दर्शकों को ये फिल्में पसंद आई हैं तो आशा पारेख ने कहा, 'मैंने पिक्चरें देखी नहीं हैं तो मैं कैसे विवाद पर बात करूं.' इसके आगे उन्होंने फिल्म के बड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहा, 'लोगों ने देखी द कश्मीर फाइल्स. मैं थोड़ा सा विवादित बयान देना चाहती हूं.'

Advertisement

आशा ने आगे कहा, 'फिल्म के प्रोड्यूसर ने 400 करोड़ रुपये कमाए. तो उन्होंने कितने पैसे दिए उनको जो हिंदू कश्मीरी हैं, जो जम्मू में रहते हैं, जिनके पास पानी नहीं है, बिजली नहीं है, उनको उन्होंने कितने पैसे दिए? उन्होंने पैसे कमाए हैं. डिस्ट्रीब्यूटर का शेयर होगा, उनका शेयर होगा? चलिए 400 करोड़ में से 200 करोड़ रुपये हैं, 50 करोड़ रुपये भी तो दे सकते थे ना.'

'द कश्मीर फाइल्स' को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बनाया था. आजतक.इन ने विवेक से आशा पारेख के विवादित बयान पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारी कॉल का जवाब नहीं दिया.

फिल्म को प्रोड्यूस भी विवेक अग्निहोत्री ने किया था. इसमें उनके पार्टनर अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और जएए स्टूडियो थे. मूवी में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी ने काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 करोड़ रुपये के बजट में 'द कश्मीर फाइल्स' बनी थी और इसने अकेले भारत में भी 295 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement