scorecardresearch
 

आशा पारेख को महाराष्ट्र सरकार ने दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, CID एक्टर शिवाजी साटम भी हुए सम्मानित

बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने आशा पारेख को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया. आशा को इससे पहले 2020 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है. चार दशकों में 85 से ज्यादा फिल्में करने वालीं आशा को 1992 में भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान भी दिया था.

Advertisement
X
शिवाजी साटम, आशा पारेख
शिवाजी साटम, आशा पारेख

वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख, अपने दौर में हिंदी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल' और 'उपकार' जैसी कई यादगार फिल्मों में कर चुकीं आशा पारेख की शानदार अचीवमेंट्स की लिस्ट में एक और बड़ा सम्मान दर्ज हो गया है.

Advertisement

बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने आशा पारेख को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया. आशा को इससे पहले 2020 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है. चार दशकों में 85 से ज्यादा फिल्में करने वालीं आशा को 1992 में भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान भी दिया था. 81 साल की आशा पारेख ने बुधवार को, वर्ली के NSCI डोम में हुए अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड लेने के बाद कहा 'जय महाराष्ट्र'. 

आशा पारेख ने 1952 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म डेब्यू किया था. 16 साल की उम्र में उन्होंने बतौर लीडिंग हीरोइन फिल्म 'गूंज उठी शहनाई' (1959) से अपना करियर शुरू किया. हिंदी में कई यादगार फिल्में करने वालीं आशा ने अपने करियर की पीक पर, गुजराती फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग की. धर्मेंद्र के साथ उनकी पंजाबी फिल्म 'कंकन दे ओहले' (1971) बहुत पॉपुलर हुई थी.

Advertisement

अनुराधा पौडवाल को भी मिला अवॉर्ड
जानीमानी प्लेबैक सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल को भी महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया. उन्हें गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार दिया. महाराष्ट्र सरकार में सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुंगंतीवार ने कलाकारों को ये अवॉर्ड्स दिए. 

अवॉर्ड लेने के बाद सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कहा, 'मैं बता नहीं सकती कि लता मंगेशकर जी, जिन्हें मैं अपना गुरु मानती हूं, उनके नाम पर शुरू हुए अवॉर्ड का मिलना मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है.' 

'एसीपी प्रद्युमन' भी हुए सम्मानित 
बेहद पॉपुलर टीवी शो 'CID' में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्टर शिवाजी साटम को भी अवॉर्ड मिला. महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया.

अनुराधा पौडवाल और शिवाजी साटम के साथ साथ 'तेजाब' और 'अंकुश' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर, एन. चंद्रा को भी अवॉर्ड दिया गया. उन्हें राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जबकि डायरेक्टर दिगपाल लंजेकर को चित्रपति वी. शांताराम स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड मिला. 

Live TV

Advertisement
Advertisement