आशा पारेख हिंदी सिनेमा की एक ऐसी सदाबहार एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग, डांस और ग्रेस से लोगों को दीवाना बनाया है. आशा पारेख तो बस एक ही हैं. एक्ट्रेस की तारीफ में शायद शब्द भी कम पड़ जाएं. हिंदी सिनेमा को आशा ने अपने शानदार योगदान से रोशन किया है. आशा के इसी योगदान को देखते हुए उन्हें हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने की खबर पर कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन?
आशा पारेख ने अब इंडिया टुडे के कंसलटिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई संग खास बातचीत की. आशा ने इस दौरान इस बड़े सम्मान के मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की. आशा पारेख ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सारी बातें साझा कीं.
आशा पारेख को कब पता चला कि उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिल रहा है और उन्होंने इस पर कैसे रिएक्ट किया? आशा से इंटरव्यू के दौरान जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे फोन आया था, उन्हें समझ नहीं आया तो उन्होंने गुस्से में फोन बंद कर दिया था.
आशा पारेख ने बताया- सुबह 4 बजे फोन आया था, उन्होंने पूछा भी इस तरह से कि क्या आप आशा पारेख जी बोल रही हैं? तो मैंने कहा कि क्या सुबह 4 बजे आशा पारेख करके बात कर रहे हो, बंद करो फोन और फिर मैंने बंद कर दिया टेलीफोन.
दो दिन तक आशा पारेख को नहीं हुआ था यकीन
आशा पारेख ने आगे कहा- मिनिस्ट्री से फोन कर रही थी वो लड़की. तो फिर उसने मुझे मैसेज किया कि मैं I&B मिनिस्ट्री से फोन कर रही हूं. पहले तो मुझे समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. इसके बाद मुझे मुंबई से एक साहब ने फोन करके कहा कि आपको नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है आप फौरन आ जाइए. मैंने कहा पागल हो मैं नहीं आ रही हूं. उन्होंने कहा नहीं...नहीं ये नेशनल अवॉर्ड है. अब ये नहीं कह रहा है वो शख्स कि दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिल रहा है. तो फिर मैंने कहा कि ठीक है देखती हूं. फिर जब मुझे ये पता चला कि ये दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड है तो पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. दो दिन तक मैं ये सोचती रही कि अच्छा ये मुझे मिल रहा है.
दीपिका पादुकोण हैं आशा पारेख की फेवरेट
आशा पारेख ने यह भी बताया कि आज के दौर की एक्ट्रेस में उन्हें दीपिका पादुकोण काफी पसंद हैं. वहीं, एक्टर्स में आशा पारेख को शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान पसंद हैं. वहीं अमिताभ बच्चन का नाम लेकर बोलीं- अमिताभ बच्चन तो हैं उनकी बात क्या ही करूं मैं.