scorecardresearch
 

सलमान खान के लिए अशनीर ग्रोवर के फिर बदले सुर, बोले- फालतू का पंगा लेकर अपना...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अशनीर एक इवेंट में नजर आ रहे हैं. सलमान खान के सवाल पर जवाब दे रहे हैं कि फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने. मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया.

Advertisement
X
अशनीर ग्रोवर, सलमान खान
अशनीर ग्रोवर, सलमान खान

बिजनेसमैन और 'शार्क टैंक इंडिया' के जज रह चुके असनीर ग्रोवर बीते साल 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर गेस्ट आए थे. यहां इनकी मुलाकात सलमान खान के साथ हुई थी. स्टेज पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने के मिली थी. सलमान ने कहा था कि वो अशनीर से पहले नहीं मिले. क्योंकि जिस तरह से अशनीर ने सलमान को लेकर बातें बनाई थीं, वो दबंग खान को कुछ खास पसंद नहीं आई थीं. ऐसे में सलमान ने अशनीर से क्लियर कट अपनी बात बोलते हुए उन्हें सच्चाई से रूबरू कराया था. उस समय अशनीर, चुप खड़े रहे और सलमान को जवाब नहीं दिया. न ही अपना पक्ष रखा. 

Advertisement

अशनीर ने साधा सलमान पर निशाना
बाद में शो से आने के बाद उन्होंने कई बार सलमान पर तीखा वार किया था. अब क्योंकि अशनीर का शो आ रहा है तो एक बार फिर से इनके बोल कुछ बदलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अशनीर एक इवेंट में नजर आ रहे हैं. सलमान खान के सवाल पर जवाब दे रहे हैं कि फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने. मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया. अब ड्रामा क्रिएट करो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं. मैं आपका नाम भी नहीं जानता. अबे, नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था? तुमने मुझे क्यों फोन किया था?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @lifelessons.guinea

"और एक बात मैं बता देता हूं. तुम अगर मेरी कम्पनी के ब्रैंड एम्बेस्डर हो तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रैंड एम्बेस्डर बन गए. मैं भी कमिनो की तरह ही कम्पनी चलाता था. सब कुछ मेरे माध्यम से जाना था."

Advertisement

बता दें कि अशनीर एक पॉडकास्ट में आए थे, जहां उन्होंने बताया था कि जब वो सलमान से मिले थे तो उनके साथ फोटो क्लिक कराने से चूक गए थे. इस बात का सबूत भी वो अपने पास नहीं रख सके. पर सलमान से जब अशनीर मिले थे तो उनसे माफी मांगी थी. पर बाद में अचानक से इनके सुर फिर बदल गए. 

सलमान ने किया था पहचानने से इनकार
रियलिटी शो के स्टेज पर जब अशनीर आए थे तो सलमान ने कहा था- मुझे अभी पता चला कि आप आ रहे हैं. मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था, लेकिन जब आपका वो वीडियो देखा तो आपका चेहरा मुझे याद आया. मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि आपको इस बात से सावधान रहना चाहिए कि आप खुद को कैसे प्रस्तुत करते हैं, तब भी जब हम वहां नहीं हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement