BMC द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का पाली हिल वाला दफ्तर तोड़े जाने की चारों तरफ निंदा हो रही है. अशोक पंडित ने भी ट्वीट करके कंगना का सपोर्ट किया है. अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा, "कंगना रनौत के अपने खंडहर हो चुके दफ्तर की तस्वीरें दिल दुखाने वाली हैं, वो दफ्तर जो उसने अपनी खून पसीने की कमाई से बनाया था."
अशोक पंडित ने लिखा, "एक सपना उजड़ गया. ईश्वर उसे और शक्ति और ताकत दे. एक महिला की बद्दुआ बहुत भारी पड़ती है संजय राउत." अशोक पंडित के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने शिवसेना और संजय राउत को बुरा भला कहा है.
एक यूजर ने लिखा, "कंगना एक मेहनती ओर निडर महिला है, वो अपनी मेहनत से फिर से अपने आफिस को बना लेगी पर जो तमाचा उसने शिव सेना, उद्धव ठाकरे ओर संजय राउत को मारा है, उसकी गूंज समस्त शिव सेना को बरसो तक सुनाई देगी, कंगना की हिम्मत की दाद देता हूं, एक सिस्टम के खिलाफ खड़ा होना आसान नही."
The visuals of @KanganaTeam watching the ruins of her office, which she had built with her hard earned money, is heart wrenching & painful. A dream has been shattered.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 10, 2020
Wishing her more strength & power.
एक महिला की बद दुआ बहुत भारी पड़ती है @rautsanjay61 ji.
कंगना एक मेहनती ओर निडर महिला है, वो अपनी मेहनत से फिर से अपने आफिस को बना लेगी पर जो तमाचा उसने शिव सेना , उद्धव ठाकरे ओर संजय राउत को मारा है , उसकी गूंज समस्त शिव सेना को बरसो तक सुनाई देगी,कंगना की हिम्मत की दाद देता हूं, एक सिस्टम के खिलाफ खड़ा होना आसान नही।
— HARSH VARDHAN SINGH (@lionharsh) September 10, 2020
बता दें कि कंगना रनौत और शिवसेना के बीच सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर शुरु हुई जुबानी बहस उस वक्त बहुत ज्यादा बढ़ गई जब BMC ने कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलवा दिया. भड़की हुईं कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने खुले तौर पर आदित्य ठाकरे को चुनौती दी है. कंगना ने वीडियो में कहा है कि ये वक्त का पहिया है हमेशा एक सा नहीं रहता.
ये भी पढ़ें-
रिया पर अंकिता लोखंडे का हमला, जिसे प्यार किया, उसे ड्रग्स कैसे दे सकते हो?
कंगना ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, उद्धव ठाकरे को कहा वंशवाद का नमूना