scorecardresearch
 

आश्रम 3: प्रकाश झा को किस बात का डर? बोले- कुछ भी हो सकता है...

आश्रम के बॉबी देओल बाबा निराला का चोला पहनकर मायाजाल फैला रहे हैं. ऐसे में जब प्रकाश झा से पूछा गया कि बॉलीवुड में वो किसे बाबा निराला समझते हैं तो उन्होंने हंसकर खास जवाब दिया...

Advertisement
X
प्रकाश झा
प्रकाश झा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रकाश झा ने बताया किस बात से लगता है डर
  • 3 जून को स्ट्रीम होगी आश्रम 3

बेखौफ और बेबाक कंटेंट से प्रकाश झा समाज को सच्चाई का आईना दिखाते आए हैं. सत्ता की राजनीति हो या आस्था के नाम पर धर्म गुरुओं की राजनीति, बिना किसी भय के सच्ची कहानियों को बड़े पर्दे पर दिखाने की उनकी कला कमाल की है. जी हां, बेखौफ और निडरता से हर कहानी को बड़ी ही बारीकी से कह देने वाले डायरेक्टर प्रकाश झा ने हाल ही में 'आश्रम 3' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार कहा कि जब किसी अनचाही हलचल या विरोध का सामना होता है तो उन्हें भी डर लगता है. 

Advertisement

किन बातों से प्रकाश झा को लगता है डर?
मुंबई में जुहू के पांच सितारा होटल में रखी गई MX Player की सबसे बड़ी वेब सीरीज 'एक बदनाम–आश्रम 3' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डायरेक्टर प्रकाश झा को पूछा गया कि आश्रम के पहले सीजन में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई और अब के सीजन में उनपर स्याही फेकी गई है, तो क्या ऐसे में लगातार हो रहे हंगामों से वो डर जाते हैं? 

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- आश्रम के बारे में ऐसा है कि कहीं कुछ भी हो सकता है. कोई कुछ भी कर सकता है, क्योंकि हमने टॉपिक ही ऐसा चुना है, जो समाज का विषय है और लोगों से संबंध रखता है. लेकिन यहां किसी एक व्यक्ति या कल्पना की कहानी नहीं है और मैं ये कहूं कि मुझे डर नहीं लगता तो ये भी गलत बात है. 

Advertisement

Cannes 2022: वन ऑफ शोल्डर गाउन में Deepika Padukone ने कान्स में बिखेरा जलवा, ड्रीमी लुक पर फिदा हुए रणवीर 

उन्होंने आगे कहा- लेकिन डर के जीना भी अच्छा नहीं लगता, तो उसके साथ जीता हूं और हमेशा से मन करता है कि जो कहना है वो तो कहना ही है. किसी व्यक्ति को अगर व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाए बिना कुछ कह सकूं, तो मैं कोशिश करता हूं कि उसे कहूं अब चाहें वो राजनीतिक हो,  धार्मिक हो या व्यवसायिक हो. 

प्रकाश झा ने कहा- पत्थर फेंके जाते हैं, गालियां पड़ती हैं. FIR दर्ज होती है, चलो कोई नहीं लोगों के हाथ मजबूत होंगे." 

Urfi Javed की हर तरफ चर्चा, फ‍िर भी क्यों नहीं मिल रहा काम? 

आश्रम के बॉबी देओल बाबा निराला का चोला पहनकर मायाजाल फैला रहे हैं. ऐसे में जब प्रकाश झा से पूछा गया कि बॉलीवुड में वो किसे बाबा निराला समझते हैं तो उन्होंने हंसकर कहा- मेरे सारे दोस्त तो मुझे ही बाबा निराला समझते हैं. मुझसे बड़ा निराला तो कोई हैं ही नहीं. मैं किसी और का नाम क्यों लूं? "

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

एक बदनाम आश्रम 3 , MX player पर 3 जून से स्ट्रीम की जाएगी, जिसे लोग मुफ्त में देख सकेंगे. इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. अब देखते हैं कि दर्शकों का इसे कितना प्यार मिलता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement