scorecardresearch
 

क्या सिकुड़ रही है अभिव्यक्ति की आजादी? आशुतोष राणा ने दिया जवाब

भाषा के प्रति आशुतोष राणा का ज्ञान अपार है और वे अपने फैंस के साथ भी ज्ञान की दिलचस्प बातें साझा करते रहते हैं. हाल ही में एजेंडा आजतक में आशुतोष ने शिरकत की और फ्रीडम ऑफ स्पीच के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आशुतोष राणा ने फ्रीडम ऑफ स्पीच पर की बात
  • रवीना टंडन ने भी साझा किए विचार

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और उन्होंने एक्टिंग को एक अलग ही परिभाषा दी है. अपने अभिनय से दर्शकों के बीच गहरी छवि छोड़ने वाले एक्टर असल जिंदगी में काफी सुलझे हुए और सौम्य हैं. भाषा के प्रति उनका ज्ञान अपार है और वे अपने फैंस के साथ भी ज्ञान की दिलचस्प बातें साझा करते रहते हैं. हाल ही में एजेंडा आजतक में आशुतोष ने शिरकत की और फ्रीडम ऑफ स्पीच के बारे में बातें कीं. 

Advertisement

आशुतोष ने फ्रीडम ऑफ स्पीच पर कही ये बात

आशुतोष राणा से आज तक एजेंडा 2021 के इवेंट में मॉडरेटर गौरव सावंत ने अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में सवाल किया. इसपर आशुतोष ने कहा कि- मेरा इसपर विचार ये है कि हम 2 साल की उम्र में बोलना सीख जाते हैं मगर हमें तमाम उम्र लग जाती हैं ये सीखने के लिए कि हमें क्या बोलना है. समस्या यहीं पर है. ये पूरी तरह से हमारे स्वभाव के साथ जुड़ी हुई है. हमारे बुंदेलखंड में कहते हैं कि- खेलो कूदो, थको मत, खाओ पियो छको मत, देखो-भालो तको मत, और बोलो-चालो बको मत. और किसी भी कंट्रोवर्सी को खत्म करने के लिए कॉम्युनिकेशन ही एकमात्र रास्ता है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prache (@prachethestylist)

आशुतोष के अलावा रवीना टंडन और श्वेता त्रिपाठी ने भी इस बारे में अपनी राय रखी. रवीना ने इसपर कहा कि- मुझे तो ऐसा लगता है कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी है. ऐसा पहले भी था मगर अब समझ लोगों कि सिकुड़ गई है. आप ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि लोगों की भावनाएं आहत हो जाती हैं. लेकिन आज-कल तो ये भी मायने रखा जाने लगा है कि किसी की भावनाएं कितनी आहत हो रही हैं. मैं आधी सिंधी और आधी पंजाबी हूं. और मुझपर जितने भी पंजाबी और सिंधी जोक्स मारे जाते हैं मैं सबपर खुलकर हंसती हूं.'

Advertisement

TV एक्टर को Priyanka Chopra संग मिला था कमर्शियल, फिर रातों रात हुए रिप्लेस

सान्या मल्होत्रा की फिल्म में आए थे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो आशुतोष राणा फिल्मों में कैरेक्टर रोल्स प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. अपने निगेटिव शेड्स के रोल्स के लिए तो उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा वे और भी पावरफुल कैरेक्टर्स प्ले कर चुके हैं. एक्टर को पर्दे पर देखना एक सुखद अनुभव रहता है. साथ ही उनके विचारों से भी फैंस के बीच एक सकारात्मकता फैलती है. एक्टर आज इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक हैं. पिछली बार उन्हें सान्या मल्होत्रा की फिल्म पगलैट में एक सेंसटिव रोल प्ले करते हुए देखा गया था.

 

Advertisement
Advertisement