scorecardresearch
 

Election Results 2022 result: UP में जीत रहे Yogi Adityanath, बदले KRK के सुर, दी बधाई, ट्रोल्स बोले- कब छोड़ोगे देश?

Election Results 2022: यूपी में फिर से कमल खिलता दिख रहा है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी शुरुआती रुझानों में पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाते दिख रही है. योगी आदित्यनाथ फिर से यूपी के सीएम बनेंगे. योगी आदित्यनाथ पर कमेंट करने वाले केआरके के भी चुनावी नतीजे आने के बाद सुर बदल गए हैं. जानें कैसे.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ, केआरके
योगी आदित्यनाथ, केआरके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या भारत छोड़ेंगे केआरके?
  • KRK ने कसा योगी आदित्यनाथ पर तंज

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. शुरुआती रुझानों में एक बार फिर यूपी में कमल खिलता दिख रहा है. योगी आदित्यनाथ फिर से सत्ता में वापसी करते नजर आ रहे हैं. यूपी में बीजेपी ने जीत का जो परचम लहराया है उसे देख सोशल मीडिया पर बधाईयां देने का तांता शुरू हो चुका है. 

Advertisement

केआरके ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

सेलेब्स योगी आदित्यनाथ को उनकी जीत की बधाई देने लगे हैं. विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान ने यूपी में दोबारा जीत दर्ज करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी है. इससे पहले केआरके ने  सुबह उठकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा था. 

केआरके ने ट्वीट कर लिखा- गुड मॉर्निंग योगी जी. की हाल बा. आज आपका आखिरी दिन है सर, सोचा याद दिला दूं. पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर कमेंट करने वाले केआरके के चुनावी नतीजे आने के बाद किस कदर सुर बदले हैं, ये साफ दिखाई देता है.

कम फीस या और वजह...15 साल बाद Aditya Narayan ने क्यों छोड़ी होस्टिंग?
 

ट्रोल हुए केआरके

वैसे केआरके के इस ट्वीट पर लोगों ने खूब मजे लिए. एक यूजर ने लिखा- भाई साहब आपने कहा था अगर योगी बाबा UP में वापस आ गए तो आप ट्विटर छोड़ देंगे. अगर आप वाकई मर्द है तो अपनी दी हुई जुबान का मान रखिएगा. दूसरे ने लिखा- इस बेवकूफ के शाम तक सुर बदल जाएंगे. देख लेना. पता नहीं इस बेवकूफ को लोगों ने फॉलो क्यों कर रखा है.

Advertisement

दूसरे एक शख्स ने केआरके को उनके वादे की याद दिलाई. लिखा- बाय, बाय योगी जी. इससे पहले 17 फरवरी को अपने ट्वीट में केआरके ने कहा था कि आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली!

Gangubai Kathiawadi के 100 करोड़ कमाने का जश्न, बॉयफ्रेंड Ranbir Kapoor संग डिनर डेट पर गईं Alia Bhatt
 

अब केआरके अपने वादे पर खड़े उतरते हैं या नहीं ये बाद की बात है. लेकिन लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका जरूर मिल गया है. बाकी सेलेब्स की बात करें तो शर्लिन चोपड़ा ने भी योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- होली शुरू हो गई. #BJPAgain #Elections2022.

वैसे मजेदार बात ये है कि केआरके ने 2024 चुनावों को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- प्रेडिक्शन 65- अगर भारत के लोगों ने काफी कुछ सहने के बाद भी पांच राज्यों में बीजेपी को वोट दिया तो बीजेपी 2024 में भी जीतेगी. नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे.

अब केआरके की ये भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है. ये तो वक्त ही बताएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement