Asur 2 First Look: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज 'असुर' के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. शो के मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक भी फैंस को दिया है. 'असुर 2' के पहले लुक को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
सामने आया 'असुर 2' का पहला लुक
अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर वेब सीरीज 'असुर' साल 2020 में रिलीज हुई थी. शुरुआत से ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. सीरीज की कहानी और स्टार्स की परफॉरमेंस की खूब तारीफ हुई थी. इतना ही नहीं, आगे चलकर ये बेस्ट हिंदी सीरीज में से एक भी कहलाई. तभी से फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार 'असुर 2' लाने की डिमांड होती रही है.
'असुर' में साइंस, धर्म और क्राइम के बीच फंसी एक ऐसी पेचीदा कहानी को दिखाया गया था. इसने हर किसी के होश उड़ा दिए थे. इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में क्राइम के साथ-साथ धर्म और माइथोलॉजी के इंटेंस मिक्स ने ही दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. अब इसी को 'असुर 2' के साथ मेकर्स एक कदम आगे लेकर जाने वाले हैं. सीरीज का पहले लुक काफी जबरदस्त है. यहां आप किरदारों को परेशानी में देखेंगे. एक पल आएगा जब बरुन सोबती और अरशद वारसी आमने सामने होंगे. एक्टर विशेष बंसल का किरदार आपको डराएगा.
क्या थी पहले पार्ट की कहानी?
वेब सीरीज 'असुर' की कहानी सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत (अरशद वारसी), फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल (बरुन सोबती) और एक ऐसे किरदार की है, जो खुद को 'असुर' मानता है और उसी हिसाब से एक के बाद एक हत्याएं करता है. हर हत्या के पीछे उसका अपना लॉजिक है और जिस तरह से वह मर्डर को अंजाम देता है, वह रौंगटे खड़े करने वाला है. 'असुर' की कहानी धनंजय राजपूत के सस्पेंड होने के साथ खत्म हुई थी. वहीं निखिल को लग रहा था कि जो हत्याएं हो रही हैं, उनके पीछे धनंजय का हाथ है. जबकि असल में असुर तो अब तक खुलेआम घूम रहा है. अब 'असुर 2' में देखने को मिलेगा कि ये कहानी क्या मोड़ लेती है.
'असुर 2' को अब जियो सिनेमा पर देखा जा पाएगा. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 जून से ये शो स्ट्रीम होने जा रहा है. 'असुर 2' में अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा अनुप्रिया गोयनका, रिद्धी डोगरा, मियांग चेंग, गौरव अरोड़ा, विशेष बंसल और एमी वाघ भी नजर आएंगे.