बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल के प्यार के चर्चे हैं. वक्त-वक्त पर केएल राहुल और अथिया दोनों को ही अपने प्यार का इजहार करते भी देखा गया है. अथिया और राहुल एक-दूसरे के साथ समय बिताने का कोई मौका भी मिस नहीं करते हैं. वहीं अब कपल की एक नई फोटो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही है.
आकांक्षा रंजन ने शेयरी की फोटो
एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन अक्सर ही अपने दोस्तों संग मस्ती करती देखी जाती हैं. एक बार फिर आकांक्षा रंजन ने अपनी दोस्त अथिया शेट्टी और केएल राहुल संग फोटो शेयर कर बता दिया कि उनके लिये दोस्त कितना मायने रखते हैं. आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें उनकी एक ओर आथिया हैं और दूसरी ओर केएल राहुल.
गिरफ्तार हुआ Mahhi Vij का कुक, शराब पीकर दी थी जान से मारने की धमकी
तस्वीर में केएल राहुल मुस्कुराते हुए कैमरे पर पोज देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं अथिया ने आकांक्षा के कंधे पर सिर रखा हुआ है. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है जैसे कि मानो वो दोस्त के कंधे पर सिर रखकर काफी सुकून में हैं. आकांक्षा ने दोस्तों संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, हमें किसी पर भरोसा करने की जरूरत है. सहेली के कैप्शन का जवाब देते हुए अथिया लिखती हैं, मुझे बस अपने कोर्टैडो की जरूरत है. इसके बाद केएल राहुल ने जर्मन भाषा में उन्हें शुक्रिया कहा है.
आकांक्षा रंजन की तस्वीरें बता रही हैं कि जगह कोई भी है, दोस्तों का साथ पल को खूबसूरत बना देता है. हाल ही में भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल हर्निया की सर्जरी के लिये जर्मन पहुंचें थे. सर्जरी सफल रही, जिसके बाद वो इंडिया वापस आ गये हैं. एयरपोर्ट पर केएल राहुल के साथ अथिया को भी स्पॉट किया गया. जिससे साफ पता चलता है कि दोनों सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ हैं. आलिया रणबीर के बाद अब फैंस को अथिया-राहुल की शादी का इंतजार है.