scorecardresearch
 

Athiya-Ahan Shetty की शादी की खबरों से नाराज Suniel Shetty, बोले- हैरानी दिखाऊं या गुस्सा करूं?

अहान शेट्टी के स्पोक्सपर्सन ने दी जानकारी में शादी की इन खबरों को अफवाह बताया. अहान हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी खुले हुए नजर आए हैं. तानिया श्रॉफ संग इनका रिश्ता जगजाहिर है. पिछले एक दशक से दोनों साथ में हैं.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अथिया शेट्टी करने जा रही केएल राहुल संग शादी?
  • गुस्से में आए सुनील शेट्टी

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी आजकल मीडिया से थोड़े खफा नजर आ रहे हैं. दरअसल, अथिया शेट्टी की केएल राहुल संग और अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ संग इस साल शादी करने की खबर सामने आई थी, जिसे सुनने के बाद सुनील शेट्टी थोड़े गुस्से में आ गए हैं. शुक्रवार रात सुनील ने इन रिपोर्ट्स को अफवाह करार करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एक्टर ने लिखा कि इस तरह का जर्नलिज्म एक धब्बा है. 

Advertisement

सुनील ने शेयर की पोस्ट
सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को री-शेयर करते हुए लिखा कि मैंने यह आर्टिकल देखा और अब मैं असमंजस में आ गया हूं कि इसे पढ़ने के बाद मैं हैरानी दिखाऊं या फिर गुस्सा करूं? मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि ऐसी खबरें छापने से पहले इन चीजों के बारे में वैरीफाई क्यों नहीं किया जाता है? सच क्या है, इसके बारे में फैट्स क्यों नहीं पूछे जाते हैं? इस तरह की लापरवाही वाले जर्नलिज्म एक धब्बा है. आप इससे बेहतर कुछ चीजें कर सकते हैं.

सुनील शेट्टी ने की पोस्ट

पिंकविला को अहान शेट्टी के स्पोक्सपर्सन ने दी जानकारी में भी इन खबरों को अफवाह बताया. अहान हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी खुले हुए नजर आए हैं. तानिया श्रॉफ संग इनका रिश्ता जगजाहिर है. पिछले 10 साल से दोनों साथ में हैं. मार्च 2021 में तानिया श्रॉफ ने अहान शेट्टी को अपना सुबकुछ बताया था, जिसके साथ वह कुछ भी करना पसंद करेंगी. 

Advertisement

सुनील शेट्टी के घर होगा डबल सेलिब्रेशन, Athiya-KL Rahul की शादी की बजेगी शहनाई, बेटा Ahaan भी बनेगा दूल्हा

वहीं, अथिया शेट्टी और केएल राहुल पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसपर कभी खुलकर बात नहीं की है. अथिया को हाल ही में केएल राहुल संग इंग्लैंड टूर में साथ में स्पॉट किया गया था. अहान शेट्टी की बात करें तो हाल ही में इन्होंने तारा सुतारिया संग फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. दिसंबर के महीने में रिलीज हुई इस फिल्म का ग्रैंड लेवल पर प्रीमियर रखा गया था. सलमान खान भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होते नजर आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement