स्टनिंग आथिया शेट्टी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह आथिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड तस्वीरों पर रिएक्ट करना नहीं भूले. के एल राहुल ने स्टार इमोजी के साथ की तस्वीरों को लाइक किया है.
काफी दिनों तक दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक से छुपाए हुए थे. लेकिन उसके बाद दोनों को साथ में कई बार देखा गया और राहुल के कमेंट से सभी फैंस को अंदाजा हो ही गया था कि दोनों की रिश्ते की खबर अफवाह नहीं है.
हाल ही में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों साथ में पोज देते नजर आए थे. साथ ही इवेंट के दौरान दोनोंनजदीकियां बता रही थीं कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं. इसी इवेंट से दोनों की कई तस्वीरों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था.
Samantha Prabhu का आइटम सॉन्ग Oo Antava हुआ वायरल
जन्मदिन पर राहुल ने किया रिलेशन को पब्लिक
आथिया के जन्मदिन पर भी के एल राहुल ने एक्ट्रेस आथिया की खूबसूरत तस्वीरों को पेस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया था. साथ ही बड़ा प्यारा कैपशन भी लिखा, राहुल ने लिखा हैप्पी बर्थडे मॉय के साथ लव इमोजी. जिसपर आथिया शेट्टी ने भी दिल और वर्ल्ड वाली इमोजी के साथ कमेंट किया.
व्रक फ्रंट की बात करें तो अथिया ने हीरो के को-एक्टर सूरज पंचोली के साथ मुख्य भूमिका में बॉलीवुड में डेब्यू कर अपनी शुरुआत की थी. जिसके बाद मुबारकाम फिल्म और मोतीचूर चकनाचूर में शानदार एक्टिंग कर दशर्कों का दिल जीता.