सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के लव अफेयर की चर्चा अब आम हो चुकी है. दोनों ने पब्लिकली प्यार को कबूल कर लिया है. अब बस बाकी है तो शहनाई बजने की. खैर शादी कब होगी कब नहीं, पर प्यार तो गहरता जा रहा है. मंगलवार को अथिया एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड को पिक करते स्पॉट किया गया.
अथिया और केएल राहुल, दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. अथिया यहां केएल राहुल को पिक करने आई थीं. वे कार के अंदर थीं और केएल राहुल एयरपोर्ट से कार की तरफ जाते नजर आए. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर दोनों की टांग खींची है. एक यूजर ने लिखा- 'जल्दी शादी कर लो guys...' दूसरे ने लिखा- 'दुनिया का बेस्ट कपल'. इसी तरह अन्य लोगों ने भी अथिया और केएल राहुल को जल्द शादी करने की नसीहत दी है.
400 लोगों के ऑडिशन से गुजर कर आलिया भट्ट को मिला था पहला रोल, इतनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ
अथिया और केएल राहुल अपने रिलेशनशिप अनाउंसमेंट से पहले भी एक-दूसरे के साथ कई बार देखे गए हैं. फिल्म तड़प के प्रीमियर के समय केएल राहुल, अथिया की पूरी फैमिली के साथ प्रीमियर में पहुंचे थे. उन्होंने अथिया ही नहीं बल्कि सुनील शेट्टी, माणा शेट्टी, अहान शेट्टी सभी के साथ पोज दिए. उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. लोगों ने सुनील से बेटी की शादी का सवाल भी पूछ डाला था.
ये है अथिया की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट पर अथिया शेट्टी को पिछली बार मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था. 2019 में रिलीज इस फिल्म के बाद अथिया बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. हालांकि वे फैशन शोज में काफी एक्टिव हैं. उनकी आने वाली फिल्म में फुटबॉलर अफशान आशिक की बायोपिक 'Hope Solo' शामिल है. इसमें अथिया लीड रोल निभाती नजर आएंगी.