scorecardresearch
 

क्रिकेटर केएल राहुल संग अथिया शेट्टी ने शेयर की स्टाइलिश फोटो, वायरल

एक फोटो में वो केएल राहुल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. तो दूसरे फोटो में अथिया अपने चश्मे फ्लॉन्ट कर रही हैं. ये फोटोज एक ब्रांड शूट की हैं. तस्वीर में केएल राहुल ब्लैक ब्लैजर और व्हाइट हाईनेक पहने डैशिंग लग रहे हैं. वहीं अथिया ने डार्क ब्लू और पर्पल कलर की ड्रेस पहनी हैं. न्यूड मेकअप के साथ ओपन हेयर में अथिया खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
X
केएल राहुल और अथिया (Photo Credit- Numiparis/athiyashetty)
केएल राहुल और अथिया (Photo Credit- Numiparis/athiyashetty)

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के रिलेशन में होने की खबरें काफी समय से चल रही है. हालांकि, दोनों ने कभी भी डेटिंग की खबरों को कंफर्म नही किया. राहुल और अथिया की अक्सर फोटो वायरल होती हैं. दोनों भी एक दूसरे की फोटोज शेयर करते रहते हैं. अब बुधवार को अथिया ने दो फोटोज शेयर की हैं. 

Advertisement

केएल राहुल संग अथिया ने शेयर की फोटो

एक फोटो में वो केएल राहुल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. तो दूसरे फोटो में अथिया अपने चश्मे को फ्लॉन्ट कर रही हैं. ये फोटोज एक ब्रांड शूट की हैं. तस्वीर में केएल राहुल ब्लैक ब्लैजर और व्हाइट हाईनेक पहने डैशिंग लग रहे हैं. वहीं अथिया ने डार्क ब्लू और पर्पल कलर की ड्रेस पहनी हैं. न्यूड मेकअप के साथ ओपन हेयर में अथिया खूबसूरत लग रही हैं. 


लौटने वाला है द कपिल शर्मा शो, कृष्णा अभिषेक ने भारती-कीकू संग फोटो शेयर कर दिया हिंट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul👑 (@rahulkl)

बता दें कि केएल राहुल इंडियन क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड में हैं. हाल ही में अथिया ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी, जिससे ये अटकलें लगने लगी थी कि अथिया केएल राहुल के साथ इंग्लैंड में हैं. क्योंकि केएल राहुल ने भी कुछ फोटोज शेयर की थी और दोनों की तस्वीरों का बैकग्राउंड एक जैसा दिख रहा था. 

Advertisement


महिला के एक हाथ में बच्चा, दूसरे से पकड़ा कैच, वीडियो देख अनुष्का शर्मा हुईं इम्प्रेस


वर्क फ्रंट पर अथ‍िया शेट्टी को पिछली बार मोतीचूर चकनाचूर फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. इससे पहले अथ‍िया मुबारकां, नवाबजादे और हीरो में दिख चुकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement