ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान की प्रस्तुति, और अमिताभ बच्चन के सुरों से सजी है ZEE5 की अपकमिंग फिल्म "अटकन चटकन" और फिल्म के लीड एक्टर और दुनिया के सबसे यंग और तेज पियानो बजाने का खिताब अपने नाम कर चुके लिडियन नदस्वरम हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में लिडियन ने इस फिल्म से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा कीं.
कहते हैं कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती. ये वो कला है जो दिल से गाई और मन से सुनी जाती है, और अपने जादुई सुरों और धुन से सबको मंत्र मुग्ध कर लेती है. 5 सितम्बर यानी टीचर डे के दिन पर ZEE5 पर म्यूजिक बेस्ड फिल्म "अटकन चटकन" रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म में सबसे अहम तीन बाते हैं, पहली बात ये है इस फिल्म के एक गाने 'दाता शक्ति दे' में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है, दूसरी अहम बात ये है कि ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान इस फिल्म में प्रेजेंटर की भूमिका में है और तीसरी और सबसे अहम बात ये है कि इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं 8 क्लास में पढ़ने वाले लिडियन. ये वही लिडियन नदस्वरम हैं जो दुनिया के सबसे यंग और सबसे तेज पियानो बजाने का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है निर्देशक शिव हरे ने जबकि फिल्म का संगीत शिवमणि ने दिया है. संगीत पर आधारित इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे लीड एक्टर लिडियन नदस्वरम को हिंदी नहीं आती है. आजतक से बात करते हुए लिडियन ने बताया कि ‘इस फिल्म को शुरु करने से पहले मैंने 10 दिन की हिंदी कोचिंग क्लास ज्वाइन की थी और बस उसी क्लास में जो थोड़ी बहुत हिंदी सीखी उसी भरोसे मैंने इस फिल्म में काम किया है’
फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्चे की है जो बहुत गरीब फैमिली से है और वो संगीत सीखना चाहता है और संगीत की दुनिया में अपने नाम कमाना चाहता है. वैसे हम आपको ये बता दें कि फिल्म "अटकन चटकन" में संगीत सीखने की कोशिश करता ये बच्चा असल जिंदगी में संगीत का धुंरधर है और वो जल्द ही साउथ सुपरस्टार मोहन लाल की अपकमिंग फिल्म में म्यूजिक भी देने जा रहा है.
लिडियन नदस्वरम ने आज तक को बताया कि भले ही मैं इस फिल्म का लीड एक्टर हूं लेकिन मुझे एक्टिंग फील्ड में करियर नहीं बनाना है, मैं जिंदगी में एक सफर म्यूजिशियन बनना चाहता हूं. लिडियन नदस्वरम फिलहाल 8वीं क्लास में पढ़ते हैं लेकिन खास बात ये है कि वो स्कूल नहीं जाते हैं बल्कि होम स्कूलिंग कर रहे हैं और अपना ज्यादातर वक्त म्यूजिक को ही देते हैं.
ये भी पढ़ें-
4 घंटे चली रिया-सैमुअल मिरांडा के घर NCB की रेड, नहीं मिला ड्रग्स, पढ़ें पूरी डिटेल
ड्रग डीलर बसित परिहार के संपर्क में कैसे आया रिया का भाई शोविक? फुटबॉल क्लब का कनेक्शन