scorecardresearch
 

वरुण धवन को अगला सुपरस्टार बनाने चले थे एटली, एक ही वीकेंड में 'बेबी जॉन' ने तोड़ा दम, 'पुष्पा 2' ने मारी बाजी

वरुण की फिल्म जिस दिन से रिलीज हुई है, तबसे लेकर सन्डे तक 'पुष्पा 2' करीब 55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अगर 'बेबी जॉन' एक अच्छी फिल्म होती तो ये ऑडियंस उसके हिस्से आनी थी. लेकिन नई फिल्म के दमदार ना निकलने से अल्लू अर्जुन की फिल्म का भला हो गया.

Advertisement
X
'बेबी जॉन' में वरुण धवन
'बेबी जॉन' में वरुण धवन

शाहरुख खान के साथ 'जवान' जैसी तगड़ी ब्लॉकबस्टर डिलीवर करने वाले फिल्ममेकर एटली की नई फिल्म 'बेबी जॉन' के लिए जनता की एक्साइटमेंट बहुत जोरदार बनी हुई थी. वरुण धवन स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से जनता को लगने लगा था कि ये धमाकेदार ब्लॉकबस्टर होने वाली है. मगर क्रिसमस के दिन रिलीज हुई 'बेबी जॉन' जनता को बिल्कुल भी नहीं भाई. 

Advertisement

फिल्म के रिव्यू और जनता का वर्ड ऑफ माउथ इतना नेगेटिव रहा कि पहले ही दिन फिल्म की शुरुआत बहुत ठंडी रही. दूसरे दिन के बाद तो 'बेबी जॉन' ऐसी गिरी कि फिर इसका थिएटर्स में टिके रह पाना मुश्किल हो गया. बुधवार को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 5 ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने के लिए तैयार नजर आ रही है. 

संडे को ठंडा रहा 'बेबी जॉन' का बिजनेस
पहले दिन 11.25 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'बेबी जॉन' दूसरे दिन 5.13 करोड़ ही कमा सकी थी. शुक्रवार को फिल्म की कमाई और भी गिरी और केवल 3.30 करोड़ का ही कलेक्शन हुआ. वीकेंड और न्यू ईयर वाली वाईब भी फिल्म का कुछ ख़ास भला नहीं कर सकीं और शनिवार को बहुत थोड़े से जम्प के साथ 4.20 तक पहुंची. 

Advertisement

संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 'बेबी जॉन' ने पांचवें दिन 5 करोड़ रुपये से कम ही कलेक्शन किया है. क्रिसमस और न्यू ईयर वाले माहौल के बीच रिलीज हुई 'बेबी जॉन' ने 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से कम ही कलेक्शन किया है. 

'पुष्पा 2' का दमदार भौकाल 
अल्लू अर्जुन की धाकड़ ब्लॉकबस्टर अभी भी स्लो होने के मूड में नहीं है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2' ने सन्डे को 13 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है, जो 'बेबी जॉन' के मुकाबले ऑलमोस्ट तीन गुना है. वरुण की फिल्म जिस दिन से रिलीज हुई है, तबसे लेकर सन्डे तक 'पुष्पा 2' करीब 55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अगर 'बेबी जॉन' एक अच्छी फिल्म होती तो ये ऑडियंस उसके हिस्से आनी थी. लेकिन नई फिल्म के दमदार ना निकलने से अल्लू अर्जुन की फिल्म का भला हो गया जो अबतक हिंदी में 770 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है और जल्द ही 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है. 

'बेबी जॉन' के प्रमोशंस के वक्त एटली ने एक इवेंट में कहा था, 'वरुण धवन के रूप में हम एक और सुपरस्टार क्रिएट करने जा रहे हैं. 'एनिमल' ने जो काम रणबीर कपूर के लिए किया, ईश्वर के आशीर्वाद से 'बेबी जॉन' वो काम वरुण धवन के लिए करेगी.' लेकिन वरुण की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जो हश्र हो रहा है, उसे देखने के बाद तो अब एटली को भी अपने इस स्टेटमेंट पर पछतावा हो रहा होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement