scorecardresearch
 

Attack Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी जॉन अब्राहम की 'Attack', चौथे दिन डेढ़ करोड़ पर सिमटा कलेक्शन!

कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि अटैक ने चौथे दिन 2 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं छुआ है. फिल्म की यह कमाई उम्मीद से परे है. ऐसे में अटैक को जॉन अब्राहम की बैक टू बैक चौथी फ्लॉप मूवी कहना गलत नहीं होगा.

Advertisement
X
अटैक
अटैक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉन अब्राहम की मूवी अटैक हुई फ्लॉप!
  • BO पर लुढ़का कलेक्शन का मीटर

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक बॉक्स ऑफ‍िस पर बड़ी मुश्क‍िल से आगे बढ़ रही है. फिल्म ने 3.51 करोड़ रुपये से ओपन‍िंग की और वीकेंड्स पर भी यह कलेक्शन लगभग इतने तक ही स‍िमट कर रह गई. धीमी शुरुआत के साथ खाता खोलने वाली अटैक ने दूसरे और तीसरे दिन भी थोड़ा बहुत मुनाफा किया है. अब चौथे दिन फ‍िल्म औंधे मुंह बॉक्स ऑफ‍िस पर ग‍िर पड़ी है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो अटैक ने चौथे दिन बेहद निराशाजनक कमाई की है. कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि अटैक ने डे 4 महज 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की यह कमाई उम्मीद से परे है. ऐसे में अटैक को जॉन अब्राहम की बैक टू बैक चौथी फ्लॉप मूवी कहना गलत नहीं होगा. इससे पहले जॉन अब्राहम की फ्लॉप मूवीज की लिस्ट में पागलपंती, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते 2 शाम‍िल है. अब अटैक ने भी इसमें अपना नाम जोड़ लिया है. 

Alia Bhatt के बचपन का क्रश थे Ranbir Kapoor, 'बालिका वधू' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात, लेकिन...

फर्स्ट 3 डेज कलेक्शन 

पहले दिन 3.51 करोड़ का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन करने वाली अटैक ने दूसरे दिन भी ज्यादा कमाई नहीं की है. अटैक ने दूसरे दिन 3.75 करोड़ और तीसरे दिन 4.25 करोड़ कमाई की थी. कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिन में 11.51 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब अगर चौथे दिन फिल्म ने 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का टोटल 13.11 करोड़ होगा.

Advertisement

Ritiesh Deshmukh ने बढ़ाया इतना वजन! खाते-खाते शर्ट से बाहर निकला पेट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

दर्शकों को थ‍िएटर्स तक खींचने में नाकाम 'अटैक'

लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनीं अटैक में जॉन ने सुपर सोल्जर का किरदार निभाया है. कमर्श‍ियल तौर पर यह जॉन की बैक टू बैक चौथी फ्लॉप मूवी बन चुकी है. हालांक‍ि क्रिट‍िक्स ने अटैक को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म को जॉन का सरप्राइज पैकेज बताया जा रहा है. बावजूद अच्छे रिव्यूज के अटैक, दर्शकों को थ‍िएटर्स तक खींच पाने में नाकाम है. 

फिल्म के सामने RRR और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में भी चुनौती हैं. RRR बॉक्स ऑफ‍िस पर सरपट भाग रही है, वहीं द कश्मीर फाइल्स ने आज भी थ‍िएटर्स में भीड़ जुटा रखी है. इन दो फिल्मों के आगे अटैक कमजोर पड़ चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement