गुरुवार, 16 जनवरी की सुबह जानेमाने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमले की खबर ने लोगों को दहला कर रख दिया. कथित रूप से मुंबई के बांद्रा वेस्ट में, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश की गई, जिसमें सैफ घायल हो गए. मुंबई पुलिस ने बताया कि रात को करीब दो बजे एक अनजान व्यक्ति सैफ के घर में घुस गया. सैफ का इस आदमी से सामना हो गया, जिसके पास धारदार हथियार था और इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना की खबर आने के बाद से ही लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक बांद्रा अब बॉलीवुड के लिए सुरक्षित नहीं बचा? एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर, बांद्रा में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.
बांद्रा में हुई गंभीर घटनाएं
- 12 अक्टूबर, 2024 को पूर्व मंत्री और एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी को खेर नगर, मुंबई में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर तीन अज्ञात लोगों के गोली मार दी थी. सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भारती करवाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहुत करीबी थे, जिन्हें इस घटना से कुछ समय पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथियों से धमकी मिली थी.
- सलमान को धमकी देते हुए कहा गया था कि उनका भी वही हश्र होगा, जो पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हुआ था. 14 अप्रैल, 2024 को बाइक पर आए दो अज्ञात लोगों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी, जो बांद्रा के सबअर्बन एरिया में है. इस मामले से जुड़ी चार्जशीट में बयान दर्ज करवाते हुए सलमान ने कहा था कि उन्हें 14 अप्रैल की सुबह अपने घर के बाहर पटाखे चलने जैसी आवाज आई थी, जब वो सो रहे थे. बाद में उन्हें पता चला था कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने ने एक फेसबुक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
बांद्रा में सुरक्षा पर बोलीं पूजा भट्ट
सैफ पर हमले के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने बांद्रा इलाके में सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी. पूजा ने मुंबई पुलिस और कमिश्नर के साथ-साथ कई नेताओं को टैग करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'क्या इस अव्यवस्था पर लगाम लगाई जा सकती है? हमें बांद्रा में पुलिस की और ज्यादा मौजूदगी की जरूरत है. ये शहर खासकर, इसके उपनगरों की ये रानी (बांद्रा) पहले कभी इतने असुरक्षित नहीं लगे.' एक अलग पोस्ट में पूजा ने लिखा, 'कानून और व्यवस्था. कानून तो हैं... व्यवस्था का क्या?'
फिल्मी सितारों का ठिकाना है बांद्रा
मुंबई का बांद्रा उपनगर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स का घर है. सुपरस्टार शाहरुख खान का घर 'मन्नत', बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में है. गैलेक्सी अपार्टमेंट, सलमान खान का घर भी बैंडस्टैंड पर ही है. पाली हिल, वेस्ट बांद्रा इलाके में स्थित बेला विस्टा अपार्टमेंट, सुपरस्टार आमिर खान का घर है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ संजय दत्त का घर पाली हिल, बांद्रा वेस्ट में है. रेखा, जीनत अमान और सायरा बानो जैसी वेटरन एक्ट्रेसेज के घर भी बांद्रा में हैं. अनन्या पांडे और फरहान अख्तर भी बांद्रा में ही रहते हैं.