अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक रही हैं. दोनों जब भी पर्दे पर साथ आते हैं कुछ न कुछ कमाल करते हैं. 90 के दशक में अजय और तब्बू को कई फिल्मों में साथ रोमांस करते देखा गया था. आज के वक्त में वो 'दृश्यम' के साथ चोर-पुलिस खेलते दिखे हैं. लेकिन अब दोनों की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आने वाली है. उनकी फिल्म 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
कुछ वक्त पहले अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' का टीजर आया था. उसी से फैंस की बेसब्री इस जोड़ी को दोबारा साथ देखने के लिए बढ़ गई थी. अब ट्रेलर के साथ मेकर्स ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है. ट्रेलर की शुरुआत में आप यंग जोड़े के समंदर किनारे बैठकर बातें करते देखते हैं. लड़की ने लड़के के कंधे पर सिर टिकाया हुआ है. वो उससे पूछती है- 'कृष्णा, कोई हमको अलग तो नहीं करेगा न?' इसपर कृष्णा जवाब देता है- 'हम चेक किए थे, अभी तक कोई पैदा नहीं हुआ है. किसी ने कोशिश भी की न, तो आग लगा देंगे दुनिया को.'
इसके बाद आप कृष्णा के किरदार में अजय देवगन को जेल में देखते हैं. कृष्णा पर दो मर्डर का इल्जाम है और वो 22 सालों से जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहा है. बाहर की दुनिया के लिए वो तैयार नहीं है और बाहर उसकी मोहब्बत (तब्बू) हर घड़ी उसका इंतजार कर रही है. 22 साल बाद जब वो जेल से बाहर निकलकर घर जाता है जब उसे अपने प्यार से मिलने का मौका मिलता है. लेकिन 22 सालों में चीजें बदल गई हैं. अब उसका प्यार, किसी और की बीवी बन चुका है. ऐसे में कृष्णा की मुलाकात तब्बू के किरदार के पति जिमी शेरगिल से होती है.
22 साल पहले ऐसा क्या हुआ था, जो कृष्णा ने दो लोगों की जान ले ली, ये बस वही जानता है. उसका कहना है कि दिमाग ठीक नहीं था. वहीं अब इतने लंबे वक्त के बाद वो वापस आया है, तो सबकुछ अलग पा रहा है. लेकिन उसका प्यार अभी भी वैसा ही है. ऐसे में आप अजय देवगन और तब्बू को स्क्रीन पर रोमांस करते देखेंगे. यंग कृष्णा के रोल में 'गंगुबाई' फेम शांतनु माहेश्वरी हैं और उनके साथ नजर आएंगी सई मांजरेकर. जिमी शेरगिल का किरदार फिल्म में ट्विस्ट ला सकता है.
फिल्म 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस से भी भरा हुआ है. कृष्णा के किरदार का सच क्या है. वो जेल से बाहर आकर किन मुश्किलों का सामना करने वाला है और क्या उसे अपनी अधूरी मोहब्बत को पूरा करने का मौका मिलेगा या नहीं, ये सब फिल्म में देखने वाली बात होगी. तब्बू संग रोमांस के साथ-साथ अजय देवगन एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं. ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.