scorecardresearch
 

ड्रग्स केस: ऑस्ट्रेलियाई मूल का शख्स गिरफ्तार, अर्जुन रामपाल से है कनेक्शन

बुधवार की रात NCB ने पॉल के बांद्रा स्थित घर पर रेड की थी. पॉल के घर से कोई बरामदगी नहीं की गई. बाद में एनसीबी ने समन जारी कर पॉल गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद पॉल को एजेंसी ने गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल

NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्लायर Agisialos Demetriades (अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला का भाई) और अर्जुन रामपाल का करीबी है.

Advertisement

9 घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

खबर है कि पॉल पेशे से एक आर्किटेक्ट है और मुंबई के बांद्रा में रहता है. बुधवार की रात NCB ने पॉल के बांद्रा स्थित घर पर रेड की थी. पॉल के घर से कोई बरामदगी नहीं की गई. बाद में एनसीबी ने समन जारी कर पॉल गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद पॉल को एजेंसी ने गिरफ्तार किया.

NCB के सूत्रों के मुताबिक अर्जुन रामपाल और गिरफ्तार किए गए ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल (Paul Bartel) को आमने सामने बैठाकर दोनों से पूछताछ की जा सकती है.  पॉल को 16/20 केस में ड्रग्स कंजम्पशन और कांस्पिरेसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह वही केस है, जिसके तहत रिया चक्रवर्ती पर कार्यावाही हुई थी. इसे सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस (SSR Drug Case) भी कहा जा रहा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सूत्रों के मुताबिक, पॉल के अर्जुन रामपाल और Agisialos Demetriades से काफी लम्बे समय से रिश्ते हैं.  बुधवार को जब एनसीबी ने उनके घर रेड मारी थी तब उनसे पूछताछ की गयी थी. इसके बाद उन्हें समन भेजा गया और गुरुवार को एनसीबी दफ्तर बुलाया गया, जहां एक बार फिर उनसे पूछताछ हुई. आज अर्जुन और पॉल से ड्रग्स को लेकर पूछताछ होगी.

एक्टर अर्जुन रामपाल की बात करें तो उनको आज एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था. आज उनसे एनसीबी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पिछले दिनों अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर एनसीबी अफसरों ने रेड मारी थी, जिसमें कुछ बैन दवाईयां उन्हें बरामद हुई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement