साल 2014 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मैरी कॉम याद है ना. यह फिल्म बॉक्सिंग चैंपियन और आठ बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकीं वर्ल्ड फेमस मैरी कॉम पर आधारित थी. फिल्म में प्रियंका ने मैरी का किरदार निभाया. उनके लुक्स से लेकर उनके बोलने के लहजे में, मणिपुर की झलक दिखाई गई. अब फिल्म में प्रियंका को मैरी कॉम के रोल के लिए कास्ट किए जाने पर मॉडल-एक्टर लिन लैशराम ने बड़ी बात कह दी है.
मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली एक्ट्रेस लिन लैशराम ने कहा कि 2014 में फिल्म की कास्टिंग के दौरान भेदभाव किया गया. एक इंटरव्यू में लिन ने इस पर टिप्पणी की है. लिन ने कहा कि फिल्म में प्रियंका ने बहुत मेहनत की है पर किसी नॉर्थ-ईस्ट या कहें मणिपुरी लड़की को भी चुना जा सकता था तो हमारा प्रतिनिधित्व कर सकती थी. मालूम हो लिन ने फिल्म में प्रियंका की दोस्त बेम बेम की भूमिका निभाई थी.
मणिपुरी एक्ट्रेस को क्यों नहीं लिया- लिन लैशराम
लिन ने कहा- 'मैं प्रियंका की कड़ी मेहनत की सराहना करती हूं, वे मैरी कॉम की तरह दिखने के लिए घंटों समय बिताती थीं, पर मुझे लगता है फिल्म में कास्टिंग स्टेप बहुत जरूर है. मुझे लगता है कि फिल्म की प्रमाणिकता के लिए, मणिपुर या नॉर्थ ईस्ट की लड़की जो हमें रिप्रेजेंट करती, को कास्ट किया जा सकता था. जब नॉर्थ ईस्ट की किसी achiever के रोल को प्ले करने की बारी आती है तब किसी गैर-नॉर्थ ईस्ट के व्यक्ति को चुना जाता है जैसा कि मैरी कॉम मे देखा गया. वहीं दूसरी ओर, क्यों नॉर्थ ईस्ट के लोगों को आम भारतीय की तरह किसी फिल्म में नहीं लिया जाता है.'
पति संग विवाद के बीच नुसरत जहां का नया पोस्ट, क्या हेटर्स को दिया जवाब
फैमिली मैन 2 की कास्टिंंग पर कही ये बात
लिन ने आगे द फैमिली मैन 2 की कास्टिंग पर कहा- 'लेटेस्ट उदाहरण द फैमिली मैन 2 का है. शो में तमिलनाडु और तमिल बोलने वालों को कास्ट किया गया, ताकि लोकल कल्चर को रिप्रेजेंट कर सके और उसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला, सभी को सराहा गया. तो अगर साउथ इंडियन कल्चर स्वीकार्य है तो नॉर्थ ईस्टर्न क्यों नहीं.'
'जब बैंकरप्ट हुआ आमिर खान का परिवार, पैसे मांगने वालों के फोन आने लगे'
इससे पहले भी लिन ने जाति भेदभाव को लेकर अफसोस जाहिर किया था. उन्होंने बताया था कि जब वे मुंबई में अपने कम्पाउंड में थीं तब एक आदमी ने उन्हें 'कोरोनावायरस' कहकर बुलाया था और जब तक वे वहां से नहीं गईं तब तक उनपर तंज कसता रहा था.
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं लिन लैशराम
मालूम हो लिन लैशराम जानी-मानी मॉडल हैं. उन्होंने पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसमें शयानी गुप्ता ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा लिन 2007 में रिलीज ओम शांति ओम में कैमियो रोल में, 2015 में प्रतीक बब्बर के अपोजिट उर्मिका में और रंगून में भी नजर आ चुकी हैं.