9 सितंबर को अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र रिलीज को तैयार है. फिल्म रिलीज से पहले अयान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उज्जैन, महाकाल के दर्शन को पहुंचे. ब्रह्मास्त्र टीम जैसे ही महाकाल के दर्शन के लिये मंदिर पहुंची, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गेट पर खड़े होकर हंगामा शुरू कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ता स्टारकास्ट के सामने जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इसके बाद आलिया और रणबीर ने मंदिर में जाने से मना कर दिया. अब इस पूरे मामले पर अयान मुखर्जी का स्टेटमेंट सामने आ चुका है.
क्या बोल अयान मुखर्जी?
ब्रह्मास्त्र रिलीज से पहले अयान मुखर्जी मोशन पोस्टर रिलीज पर महाकाल के दर्शन को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म रिलीज से महाकाल के दर पर आने का वादा किया था. अयान कहते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही उनके साथ मंदिर आने के लिये काफी एक्साइटेड थे. अयान भी यही चाहते थे कि दोनों दर्शन को आयें पर ऐसा ना हो सका.
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, जब हम वहां पहुंचे, तो हमने विरोध के बारे में सुना. तब लगा कि मुझे अकेले जाना चाहिये. मुझे फिल्म के लिये आर्शीवाद लेने के लिये जाना था. ये आर्शीवाद सबके लिया था. पर वर्तमान स्थिति देखने के बाद मैं आलिया को वहां नहीं ले जाना चाहता था. इसलिये मैं वहां अकेले गया. सच कहूं तो मुझे लगा कि वो दर्शन के लिये मेरे साथ आ सकते थे.
क्यों हुआ विरोध?
सवाल ये है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जो बजरंग दल कार्यकार्ताओं ने महाकाल के दर पर हंगामा मचा दिया. सूत्रों के मुताबिक, बजरंग दल का कहना है कि रणबीर कपूर ने गौमाता को लेकर गलत टिप्पणी की है. यही कारण है कार्यकार्ताओं में फिल्म को लेकर इतना गुस्सा है. इसके अलावा ये भी कहा गया कि विरोध के दौरान पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता दिलीप की पिटाई भी की थी.
वहीं अगर 'ब्रह्मास्त्र' की बात करें, तो वो इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म पर अयान पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं. लगभग 300 और 350 करोड़ के बजट में तैयार हुई ये फिल्म इस शुक्रवार यानी 9 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. आप देखने जा रहे हैं ना?
रिपोर्ट- दिपाली पटेल