मुंबई शहर में एक अच्छा और लग्जूरियस घर खरीदना हर स्टार का सपना होता है. पिछले साल कई सेलेब्स ने मुंबई में शानदार विला और अपार्टमेंट खरीदकर अपना सपना पूरा किया था. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के टैलेंटेड ब्रदर्स आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना का नाम भी जुड़ गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों भाइयों ने मुंबई में एक ही हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में घर खरीदा है.
आयुष्मान खुराना ने खरीदे 2 लग्जूरियस अपार्टमेंट
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना ने अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में Windsor Grande Residences की 20वीं मंजिल पर स्थित दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. इसके लिए उन्होंने विंडसर रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड को 19.30 करोड़ रुपये दिए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अपार्टमेंट की डील पिछले साल 29 नवंबर को रजिटर्ड हुई थी और आयुष्मान ने अपार्टमेंट की स्टैंप ड्यूटी के तौर पर 96.50 रुपये की राशि का भुगतान किया था. अपार्टमेंट का कुल एरिया 4,027 स्कायर फुट है और इसमें चार गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.
'अकल नहीं आई, फिर पॉजिटिव होना है क्या?' मास्क उतारने पर ट्रोल हुईं Nora Fatehi
अपारशक्ति खुराना ने भी खरीदा घर
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी इसी उसी कॉम्प्लेक्स में 7.25 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है. यह अपार्टमेंट 1,745 स्कायर फुट में स्थित है. इसके लिए उन्होंने 36.25 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी के तौर पर दिए हैं. अपारशक्ति के अपार्टमेंट की रजिस्ट्रेशन 7 दिसंबर को हुई थी. उनको अपार्टमेंट के साथ 2 गाड़ियों की पार्किंग मिली है.
बता दें कि 2020 में भी आयुष्मान और अपारशक्ति ने एक साथ मिलकर अपने परिवार के लिए पंचकूला में 9 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा था. अब एक बार फिर से दोनों भाइयों ने मुंबई में लग्जूरियस अपार्टमेंट्स को अपना बना लिया है.