फिल्म 'आर्टिकल 15' जैसी दमदार फिल्म के बाद अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी एक बार फिर साथ काम कर रही है. आयुष्मान इन दिनों अनुभव सिन्हा की फिल्म अनेक की शूटिंग में व्यस्त हैं और माना जा रहा है कि वह फिर से दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले फिल्म अनेक का ऐलान किया गया था और अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
सामने आई अनेक की रिलीज डेट
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फिल्म अनेक की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''नाम एक, लेकिन रिलीज डेट एक. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनने वाली आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 17 सितंबर 2021 को रिलीज होगी. भूषण कुमार, टी-सीरीज के तले और अनुभव सिन्हा बनारस मीडियावर्क्स के तले इसका निर्माण कर रहे हैं.''
अभिषेक और वाणी कपूर के साथ कर रहे काम
बता दें कि फिलहाल फिल्म अनेक की शूटिंग चल रही है. आयुष्मान खुराना के पास कई बढ़िया फिल्में हैं. हाल ही में उन्होंने डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग को पूरा किया था. साथ ही इसकी रिलीज डेट कर ऐलान भी किया था. आयुष्मान खुराना ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी.
उन्होंने बताया कि फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी, 9 जुलाई 2021 को रिलीज हो रही है. एक्टर की इस शर्टलेस फोटो पर वरुण धवन ने मस्ती करते हुए लिखा था- 'सर सर सर हम शरीफ क्या हुए पूरी दुनिया ने शर्ट निकाल दिए...लुकिंग गुड...ब्रदर मैन'. वहीं आयुष्मान की इस फोटो पर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी फायर इमोजी के साथ लिखा- 'Ufff'. इस फोटो को फैंस ने भी खूब प्यार दिया था.
बता दें कि जहां अनेक की पूरी कास्ट का खुलासा अभी नहीं हुआ है वहीं चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान, वाणी कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे. यह दोनों की साथ में पहली फिल्म होने वाली हैं. डायरेक्टर अभिषेक कपूर की इस फिल्म का इंतजार फैंस को है. इसके अलावा आयुष्मान खुराना फिल्म डॉक्टर जी में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन मृणाल ठाकुर होंगी.
और पढ़िए