scorecardresearch
 

मंडे टेस्ट में सॉलिड निकली 'ड्रीम गर्ल 2', आयुष्मान खुराना की फिल्म आज लगाएगी हाफ सेंचुरी!

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. 'गदर 2' के तूफान के बीच भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार वीकेंड कलेक्शन जुटाने में कामयाब रही. मंडे को फिल्म के दम का असली टेस्ट होना था. इस टेस्ट को 'ड्रीम गर्ल 2' ने अच्छी कमाई से पास कर लिया है.

Advertisement
X
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना

बीते शुक्रवार को रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' थिएटर्स में कैसा परफॉर्म करेगी इसपर सभी को शक था. इस शक की सबसे बड़ी वजह थी थिएटर्स में पहले से धमाल मचा रही 'गदर 2'. और इसके साथ रिलीज हुई 'OMG 2' की सॉलिड कमाई. तीसरे हफ्ते में चल रही 'गदर 2' के लिए अभी भी दर्शक थिएटर्स में इतनी भीड़ लगा रहे हैं कि नई रिलीज के लिए सांस लेना मुश्किल है. दो हफ्ते पहले रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर 2' कब आई और कहां गई, किसी को पता नहीं चला. 

Advertisement

आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल 2' की एडवांस बुकिंग भी शुरुआत में बहुत दमदार नहीं थी. ऐसे में सवाल लाजमी था कि 'ड्रीम गर्ल 2' का क्या होगा? लेकिन आयुष्मान की फिल्म ने पहले ही दिन से दमदार कमाई करनी शुरू कर दी. पहले वीकेंड 'ड्रीम गर्ल 2' ने सॉलिड कलेक्शन किया और अब बारी थी मंडे टेस्ट की. ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि मंडे को भी आयुष्मान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दमदार कमाई की है. 

'ड्रीम गर्ल 2' का सॉलिड मंडे कलेक्शन 
चौथे दिन आयुष्मान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम साबित किया. अपने पहले सोमवार को फिल्म ने 5.42 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. अब 4 दिन में फिल्म की कमाई 46 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. हफ्ते के पहले वर्किंग डे, सोमवार को फिल्म का डटे रहना बताता है कि ये बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड कमाई वाला हफ्ता बिताने के लिए तैयार है. लॉकडाउन के बाद से लगातार 4 फ्लॉप फिल्में दे चुके आयुष्मान के लिए 'ड्रीम गर्ल 2' बड़ा बॉक्स ऑफिस कमबैक लेकर आई है. 

Advertisement

हाफ सेंचुरी लगाने को तैयार आयुष्मान 
पहले वीकेंड में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर 'ड्रीम गर्ल 2' ने आगे के लिए अपना रास्ता आसान कर लिया था. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को फिल्म की कमाई में अगर थोड़ी गिरावट भी आती है, तब भी फिल्म से 4 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन करने की उम्मीद की जा सकती है. 

ये अनुमान कहता है कि 5 दिन में 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा लेगी. मंगलवार की कमाई से फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन बड़े आराम से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है. आयुष्मान के करियर में 'ड्रीम गर्ल 2' एक हिट बनकर दर्ज हो सकती है. रविवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते पुरानी 'गदर 2' ने आयुष्मान की फिल्म से ज्यादा कलेक्शन किया था. लेकिन सोमवार को नई फिल्म का क्रेज बढ़ा और 'ड्रीम गर्ल 2' ने 'गदर 2' के मुकाबले करीब 1 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं. अब सारी नजरें इस बात पर रहेंगी कि अपने पहले हफ्ते में 'ड्रीम गर्ल 2' कितना टोटल कलेक्शन कर पाती है. 

आयुष्मान की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के लिए दो हफ्ते का ही समय है. 7 सितंबर को शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म 'जवान' थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके आने से पुरानी फिल्मों के पास बहुत कम स्क्रीन्स बचेंगी और कमाई मुश्किल हो जाएगी. हालांकि, जिस स्पीड से 'ड्रीम गर्ल 2' जा रही है. 'जवान' के आने से पहले ये हिट हो चुकी होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement