बॉलीवुड के सफल कलाकारों में से एक आयुष्मान खुराना एक नए अंदाज में अपने दर्शकों को लुभाने वाले हैं. आयुष्मान ने अपनी नई फिल्म का टीजर रिलीज कर उसकी अनाउंसमेंट कर दी है. आयुष्मान डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ Action hero में नजर आने वाले हैं.
आयुष्मान खुराना ने एक एनिमेटेड टीजर के साथ इस फिल्म की घोषणा की है. यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी. Action hero को आनंद एल राय और भूषण प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्शन स्टार की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर करेंगे और इसे नीरज यादव ने लिखा है.
आयुष्मान खुराना ने टीजर शेयर कर लिखा- “ दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है लेकिन लड़ना नहीं. इस जॉनर के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ कोलैब कर रहा हूं.”
पहली बार दिखेगा एक्टर का एक्शन मोड
दिलचस्प बात ये है कि आयुष्मान खुराना की यह पहली एक्शन फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने लव-रोमांस और चॉकलेटी रोल्स अदा किए हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “मुझे एक्शन हीरो की स्क्रिप्ट तुरंत पसंद आ गई थी. यह जर्नी बिल्कुल नई है और इसमें सिनेमा के कई पहलू हैं जिसका मुझे अब पता चला है. फिल्म की शूटिंग यूके और भारत में होगी.''
आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म
आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘ चंडीगढ़ करें आशिकी ‘ के रिलीज डेट की घोषणा की थी. यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें आयुष्मान खुराना के साथ वाणी कपूर नजर आएंगी लीड रोल में नजर आएंगी.