बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना स्टेज पर परफॉर्म करने को मिस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की है जिसमें आयुष्मान की अलग-अलग स्टेज परफॉर्मेंसेज की झलकियां दिखाई गई हैं. इस वीडियो के कैप्शन में आयुष्मान खुराना ने लिखा, "अगली बार जब मैं स्टेज को टच करूंगा तो ये मेरे लिए एक बहुत ही इमोशनल पल होगा. स्टेज परफॉर्मर्स की जिंदगी वाकई में सर्वश्रेष्ठ जिंदगी होती है."
इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक्टर को लाखों की तादाद में लाइक्स और शेयर्स इस पोस्ट पर मिल गए हैं. आयुष्मान के दोस्त बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने इस पोस्ट को लाइक किया है और कमेंट बॉक्स में एक हार्ट इमोजी बनाया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अभी चंडीगढ़ में चल रही है.
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे और वाणी कपूर इसमें फीमेल लीड रोल प्ले करेंगी. अगले साल रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आयुष्मान एक क्रॉस फंक्शनल एथलीट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान हाल ही में वह अपनी पत्नी को मिस कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए एक रोमांटिक पोस्ट की थी.
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी ताहिरा कश्यप की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो सोफे के नीचे बैठी हुईं दिखाई दे रहीं है. उनके बगल में हीटर जलता हुआ नजर आ रहा है. आयुष्मान खुराना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, "अपने वार्म ह्यूमन को मिस कर रहा हूं."
ये भी पढ़ें-