scorecardresearch
 

चंडीगढ़ में आयुष्मान कर रहे थे रोमांटिक शूट, बीच में आ गई पुलिस! जानें क्या हुआ..

बॉलीवुड स्टार्स आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को लेकर चर्चा में हैं. चंडीगढ़ के रहने वाले आयुष्मान खुद मानते हैं कि उनकी होम सिटी में रोमांस करना थोड़ा मुश्किल है. कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. 

Advertisement
X
आय़ुष्मान खुराना
आय़ुष्मान खुराना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंडीगढ़ में आशिका को टफ टास्क मानते हैं आयुष्मान खुराना
  • आयुष्मान ने ही सजेस्ट किया है फिल्म का टाइटल

सोमवार को आयुष्मान-वाणी स्टारर फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इसका लॉन्च भी बड़े ही धूम-धाम से हुआ. दोनों ही स्टार्स ने ढोल बाजे के साथ ग्रैंड एंट्री ली. 

Advertisement

फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है. अभिषेक काय पो छे जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. आयुष्मान जहां इस फिल्म में फिटनेस ट्रेनर के किरदार में हैं, तो वहीं वाणी कपूर ने जुम्बा कोच की भूमिका निभाई है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चंडीगढ़ व उसके आसपास के इलाकों में हुई है. अपने होमटाउन में शूटिंग के दौरान कई बार आयुष्मान पुराने दिनों को याद कर इमोशनल भी हो चुके हैं. 

जेल से निकलने के बाद पहली बार Shilpa Shetty संग दिखे Raj Kundra, मंदिर में टेका मत्था

दरअसल आयुष्मान को चंडीगढ़ उनके टीनएज की याद दिलाता है. आयुष्मान ने बताया कि चंडीगढ़ जैसे शहर में डेट करना वाकई में एक टफ टास्क है. 

Bigg Boss 15 में शमिता-राकेश की स्पेशल डेट नाइट, एक दूसरे संग डांस करते हुए रोमांटिक हुए 'लव बर्ड्स'

Advertisement

तो बीच में आ गई पुलिस

इसके पीछे का कारण आयुष्मान बताते हैं, अगर किसी पुलिस वाले ने कपल को डेटिंग करते देख लिया, तो उनकी खैर नहीं. वो कपल को नहीं छोड़ते हैं. ये मेरे साथ भी हो चुका है. मजे की बात यह है कि हाल में शूटिंग के दौरान भी हमें कुछ ऐसी ही सिचुएशन का सामना करना पड़ा था. आयुष्मान आगे कहते हैं, मैं इस फिल्म में डेटिंग सीन की शूटिंग कर रहा था. तो उसी वक्त एक पुलिस वाला हमारे पास आ गया और सवाल करने लगा. यही कारण है कि मैं मानता हूं कि चंडीगढ़ के आशिक थोड़े अलग होते हैं. उन्हें खूब पता होता है कि इस सिचुएशन को कैसे हैंडल किया जाए. 

आयुष्मान से सजेस्ट किया है फिल्म का टाइटल 
वहीं वाणी इस फिल्म में आयुष्मान संग काम करने को लेकर खासी उत्साहित नजर आ रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर अपनी इस रोमांटिक ड्रामा पर कहते हैं, मैं पंजाबी हूं और फिल्में मैंने गुजरात, कश्मीर और मुंबई जैसी जगहों के लिए बनाई है. मेरे अंदर का पंजाबी इस तरह की फिल्म करना चाहता था. जो पंजाब के बैकड्रॉप पर हो और उसमें लोकल फ्लेवर भी रहे. मुझे खुशी है कि मैं ऐसी फिल्म बना पाया. बता दूं फिल्म का टाइटल मुझे आयुष्मान ने ही सजेस्ट किया था. मुझे लगता है कि हमारी फिल्म के लिए यह टाइटल परफेक्ट है. 
 

Advertisement
Advertisement