बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक अच्छे गायक भी हैं. उनका नया वीडियो ये साबित करता है कि वह म्यूजिक के सारे इंस्ट्रूमेंट भी अच्छे से प्ले करना जानते हैं. बता दें आयुष्मान ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वे पियानो प्ले करते दिखाई दे रहे हैं. अपनी वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है.
इंडस्ट्री के कई लोगों ने आयुष्मान की इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियां दी हैं. जहां राजकुमार राव ने हार्ट इमोजी शेयर किया है, तो वहीं ईशान खट्टर ने कमेंट पोस्ट किया है. उनकी इस वीडियो को देख उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप पीछे नहीं हटीं. उन्होंने भी वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
आयुष्मान की इस वीडियो पर उनके फैंस भी अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा "बहुत बढ़िया" तो दूसरे यूजर ने लिखा "खूबसूरत" उनकी इस वीडियो पर काफी लाइक मिल चुके हैं. आयुष्मान इस वीडियो पर अपने फैंस और दोस्तों द्वारा बेहद प्यार बटोर रहे हैं.
फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में नजर आएंगे आयुष्मान
आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने हाल ही में फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक एथलीट की भूमिका में दिखाई देंगे. बता दें इस फिल्म की ट्रेनिंग के दौरान आयुष्मान को काफी वजन बढ़ाना पड़ा था. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वाणी कपूर अहम किरदार निभाएंगी. आयुष्मान आखिरी बार अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे.