आमिर खान (Amir Khan) के बाद अगर किसी को अपनी फिल्मों से एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाना जाता है तो सिर्फ (Ayushmann Khurrana) आयुष्मान खुराना हैं. आयुष्मान ने अपने करियर के दौरान कई एक्सपेरिमेंट किए हैं. हर उस जॉनर में नाम भी कमाया है. आयुष्मान ने हर उन विषयों को चुना जिन्हें करने से अच्छे-अच्छे एक्टर्स कतराया करते थे. वह उन एक्टर्स में से एक हैं जो अच्छी स्किप्ट में खुद को आत्मसमर्पित करने से पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में आयुष्मान ने चंडीगढ़ करे आशिकी की सक्सेस के बाद अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी अनेक के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. लेकिन क्या वजह है कि आयुष्मान का झुकाव कभी रोमांटिक फिल्मों की ओर नहीं रहा.
आयुष्मान ने क्यों बनाई रोमांटिक फिल्मों से दूरी
एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना से जब पूछा गया कि क्या वजह रही कि बाकी एक्टर्स की तरह उन्होंने कभी हीरो सेंट्रिक रोमांटिक फिल्मों का रुख नहीं किया. अनेक एक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी रोमांस में हाथ नहीं आजमाया, बल्कि उन्होंने ऐसी फिल्में कीं. लेकिन उन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण वह ऐसी फिल्मों से दूर रहे.
Ranveer Singh कब पापा बनेंगे? एक्टर ने बताई बेबी प्लानिंग
मेरी प्यारी बिंदु फिल्म दिल के बेहद करीब
आयुष्मान से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ग्लैमर और रोमांस वाली फिल्मों से कोई दिक्कत है तो एक्टर ने कहा- 'यार दो रोमांटिक फिल्में की थीं, बेवकूफियां और मेरी प्यारी बिंदु, पर दोनों ही चली नहीं. हालांकि मेरी प्यारी बिंदु मेरे दिल के बेहद करीब है'.आयुष्मान ने आगे कहा- 'मुझे लगता है मेरी जर्नी अलग है, मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने एक शैली में अपनी जगह बनाई है. लेकिन मैं इसमें बंधना नहीं चाहता, मैं हमेशा कुछ अलग करना चाहता हूं.'
Hindi vs South Debate पर बोले रोहित शेट्टी, 'बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा'
आयुष्मान खुराना ने हालिया रिलीज फिल्म अनेक की बात करते हुए कहा- अनेक कुछ अलग करने की ही कोशिश है, एक एक्शन फिल्म है, जो मेरी बाकि फिल्मों से हटकर है. फ्यूचर प्लान्स पर उन्होंने कहा- 'मैं फिर से ड्रीम गर्ल जैसी कोई हार्ड-कोर कमर्शियल फिल्म करना चाहुंगा'