scorecardresearch
 

रियल लाइफ में स्पर्म डोनेट कर चुके हैं आयुष्मान खुराना, बोले- विकी डोनर 2 बननी चाहिए

आयुष्मान कहते हैं, उतार-चढ़ाव सभी को देखने को मिलते हैं. इससे सीखने को मिलता है. फेलियर आपका गाइड है. मुंबई ने बहुत कुछ दिया है मुझे. आयुष्मान आरजे, वीजे, एक्टर, सिंगर ये सब  हैं, लेकिन उनके दिल के करीब थिएटर है. इवेंट के दौरान आयुष्मान ने ये भी कहा कि वो साउथ की फिल्में करना चाहते हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

एजेन्डा आजतक 2022 में आयुष्मान खुराना ने अपने गाने 'जेड़ा नशा' पर परफॉर्म करके एंट्री ली. इवेंट में उन्होंने दिल्ली के प्रति अपने दिल में बसे प्यार पर बात की. उन्होंने कहा कि जो आशिकी दिल्ली की है, वो देशभर में कहीं नहीं हो सकती. 

Advertisement

अपने काम से खुश हैं आयुष्मान 
आयुष्मान को सबसे इन्फ्लूएन्शल सेलेब्स की लिस्ट में चुना गया है. उन्होंने अपने करियर के बारे में बताया कि उन्होंने हमेशा अनकन्वेन्शनल फिल्मों में काम किया है. उन्हें ये पसंद है और वो इस बात से खुश हैं कि उनके काम को जनता पसंद कर रही है. वहीं क्रिकेट पर बात करते हुए आयुष्मान ने सूर्यकुमार यादव को अच्छा प्लेयर बताया. 

360 डिग्री में काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि  बदलाव आता देखना चाहते हैं और ऐसी फिल्मों से बदलाव आते हैं. सोशल इश्यू पर आयुष्मान फिल्म बनाते हैं. उन्होंने कहा कि ये जरूरी है कि न्यू एज सिनेमा को लाया जाए. उन्हें रिस्क लेना पसंद है. उनका पूरा करियर इसी पर बना है. 

आयुष्मान ने बताया कि वो शाहरुख खान के बड़े फैन हैं. उन्हें देखकर ही मैं एक्टर बना हूं. बाला फिल्म में भी उन्हें कुछ डेडीकेट किया था. हाल ही में मैं मन्नत के सामने से जा रहा था, तो लोगों ने मुझे अटेन्शन देना शुरू कर दिया था. आयुष्मान बताते हैं कि उन्होंने बाजीगर फिल्म ब्लैक में टिकट लेकर देखी थी. मास कम्यूनिकेशन भी उन्होंने शाहरुख खान की वजह से किया. 

Advertisement

हार से मिलती है सीख
आयुष्मान कहते हैं, उतार-चढ़ाव सभी को देखने मिलते हैं. इससे सीखने को मिलता है. फेलियर आपका गाइड है. मुंबई ने बहुत कुछ दिया है मुझे. आयुष्मान आरजे, वीजे, एक्टर, सिंगर ये सब  हैं, लेकिन उनके दिल के करीब थिएटर है. लाइव स्टेज शो और परफॉरमेंस भी उनके दिल के करीब है.

ओटीटी के दौर में क्या बॉलीवुड में जैसे एक्सपेरिमेंट आयुष्मान करते हैं, वैसे उन्हें करने चाहिए? इस पर वो कहते हैं, मेरी फिल्में 200 करोड़ की नहीं होतीं. मैं अफोर्ड कर सकता हूं. प्रोड्यूसर को खास नुकसान नहीं होता है. आगे वो ओटीटी के बारे में कहते हैं कि ओटीटी ब्लेसिंग है. अगर ओटीटी नहीं होता, तो हम लोग क्या करते. 

आपकी फिल्में साउथ में रीमेक हो रही हैं. एक्शन हीरो के राइट्स लोग चाहते हैं वहां पर. अलग तरह का कंटेंट जरूरी है. मैं साउथ की फिल्मों में काम करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि मैं साउथ इंडियन इंसान हूं , जो नॉर्थ इंडियन परिवार में पैदा हुआ हूं. मैं फहद फाजिल के साथ काम करना चाहता हूं. उनसे मैं बहुत प्रेरित हुआ हूं. वो बढ़िया कंटेंट क्रिएटर हैं. 

कैसा था आयुष्मान का बचपन

बचपन के बारे में बात करते हुए वो बताते हैं, मैं बहुत शैतान थे. तुम्हारे पापा 20 साल पहले मुंबई आए थे और कहा था कि मेरा बेटा मुंबई आएगा और स्टार बनेगा. आयुष्मान कहते हैं कि पिता ने ही उन्हें मुंबई भेजा था. अगर वो ऐसा ना करते तो वो चंडीगढ़ में ही रहते. शायद कभी मुंबई ना आते. 

Advertisement

विक्की डोनर 2 करना चाहते हैं आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने सूजित सरकार की फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इवेंट में आयुष्मान खुराना ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की. इसके साथ ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि विकी डोनर 2 बननी चाहिये, क्योंकि उन्हें जानना है कि अब उनके 40-50 बच्चे क्या कर रहे हैं. बातों ही बातों में एक्टर ने एक दिलचस्प खुलासा किया. आयुष्मान ने बताया कि 'रोडीज' के ऑडिशन के दौरान उन्हें स्पर्म डोनेट करने का टास्क मिला था. उन्होंने ये टास्क पूरा किया. इलाहबाद में आयुष्मान ने टास्क जीतने के लिए स्पर्म डोनेट किया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement