बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पिछले कुछ सालों में अपने शानदार अभिनय और अच्छे कंटेंट की फिल्मों से फैंस का दिल जीता है. अब वे एक राइजिंग सुपरस्टार हैं और फैंस को हमेशा उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है. कोरोना काल में भले ही ये सिलसिला थोड़ा थम सा गया मगर आयुष्मान एक बार फिर से फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. रोमांस के मामले में आयुष्मान का कोई तोड़ नहीं है. एक्टर अब चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
आयुष्मान ने शेयर किया मोशन पोस्टर
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. फिल्म के मोशन पोस्टर में आयुष्मान और वाणी एक दूसरे को लिप लॉक किस करते नजर आ रहे हैं. इस मोशन पोस्टर के लगभग 30 सेकेंड लंबे वीडियो में फिल्म से जुड़ी हुई कई सारी डिटेल्स शेयर की हैं. फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा इसकी जानकारी भी साझा कर दी गई है. चंडीगढ़ करे आशिकी का ट्रेलर 8 नवंबर के दिन रिलीज किया जाएगा.
दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा कि- 'ये आशिकी कुछ अलग है. चंडीगढ़ करे आशिकी का ट्रेलर 8 नवंबर को आएगा और 10 दिसंबर को आप इस फिल्म के प्यार में पड़ने को तैयार हो जाइये.' आयुष्मान शूटिंग के वक्त से ही अपने फैंस को इस मूवी से कनेक्टेड रखे नजर आए हैं. बता दें कि आयुष्मान के लिए इसकी शूटिंग करना इसलिए भी आसान नहीं था क्योंकि इसकी शूटिंग कोरोना काल में की गई. कोरोना काल में पूरी शूटिंग खत्म करने वाली देश की ये पहली फिल्म भी साबित हुई थी.
शाहरुख खान बन शख्स ने दिया फैंस को चकमा, मन्नत के बाहर का वीडियो वायरल
कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा आयुष्मान
आयुष्मान खुराना की बात करें तो कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी. फिल्म ने तो फैंस का ध्यान खींचा था मगर ये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन नहीं कर सकी. हालांकि बहुत लोगों को फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग काफी पसंद आई थी. मौजूदा समय में आयुष्मान खुराना के पास डॉक्टर जी, अनेक और एक्शन हीरो जैसी फिल्में हैं.