scorecardresearch
 

Ayushmann Khurrana नहीं, यह एक्टर था 'Chandigarh Kare Aashiqui' के लिए पहली च्वॉइस

आयुष्मान के साथ वाणी कपूर फिल्म में नजर आ रही हैं. फिल्म किसी न किसी कारण तभी से चर्चा में बनी हुई है, जबसे इसकी घोषणा हुई थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में आयुष्मान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत थे.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुशांत थे फिल्म के लिए पहली पसंद
  • बाद में किया आयुष्मान को साइन

डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म 10 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है. आयुष्मान के साथ वाणी कपूर फिल्म में नजर आ रही हैं. फिल्म किसी न किसी कारण तभी से चर्चा में बनी हुई है, जबसे इसकी घोषणा हुई थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में आयुष्मान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत थे. 

Advertisement

आयुष्मान नहीं थे पहली च्वॉइस
फिल्म में आयुष्मान खुराना वेट-लिफ्टिंग चैंपियन मनविंदर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. यह शादी नहीं करते हैं. जुंबा डांसर मानवी बरार संग इन्हें प्यार हो जाता है. इनकी लव स्टोरी में तब ट्विस्ट आता है, जब मनविंदर को मानवी की सेक्शुएलिटी के बारे में पता चलता है. आयुष्मान खुराना का यह रोल पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत निभाने वाले थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक कपूर के दिमाग में सुशांत का ही नाम था. बाद में एक्टर के निधन के बाद आयुष्मान को फाइनल किया गया. 

अभिषेक कपूर और सुशांत सिंह राजपूत पहले भी साथ काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्म 'केदारनाथ' में साथ आए थे. सुशांत फिल्म 'कायपोचे' से रातों-रात स्टार बन गए थे. इस फिल्म का निर्देशन भी अभिषेक कपूर ने ही संभाला था. इसके बाद दोनों ने फिल्म 'केदारनाथ' साथ ही, जिससे सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 

Advertisement

चंडीगढ़ में किस जगह जाने से डरते थे आयुष्मान खुराना?

हाल ही में अभिषेक कपूर ने वाणी कपूर को बतौर ट्रांस वुमन के रूप में फिल्म में दिखाए जाने पर DNA संग बातचीत में कहा, "मैं असमंजस में था कि फिल्म में हम ट्रांस व्यक्ति का रोल लें या नहीं. इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस को अगर यह रोल ऑफर किया जाएगा तो क्या वह इसे करने में सहज महसूस करेंगी, ऐसे ख्याल मेरे मन में आ रहे थे. आयुष्मान ने वाणी का नाम सजेस्ट किया. मैं स्क्रिप्ट भेजी तो उन्हें पसंद आई और वह यह रोल करने के लिए तैयार हो गईं. बाकी की लीडिंग एक्ट्रेसेस के बारे में मैं इसलिए नहीं सोच पा रहा था, क्योंकि वह कई ब्रैंड्स के साथ जुड़ी हैं, ऐसे में अगर वह यह रोल करतीं तो उनका नाम खराब हो सकता था, ऑडियंस उनके बारे में क्या सोचती. फिर बाद में हमने वाणी को फाइनल किया."

 

Advertisement
Advertisement