महिलाओं की जिंदगी कई उधेड़बुन से बनी हुई है और इनपर फिल्म बनाने वालों ने भी खूब रिसर्च किया है. अलग अलग तरह की कहानियों को नए धागों में पिरोया है. कई बार ये बेहद दिलचस्प तरीके से बुनकर निकलती है. कई बार निराश भी करती है. इस बार बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने ये कोशिश की है. ताहिरा ने महिलाओं की बदलती जिंदगी को कुरेदती एक फिल्म बनाई है, जिसका नाम है 'शर्मा जी की बेटी'. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया.
शर्माजी की बेटी का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर को देखें, 'शर्माजी की बेटी' की कहानी तीन महिलाओं के ईर्द गिर्द घूमती है. इनमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामि खेर शामिल हैं. तीनों ही किसी ना किसी तरह से अपनी जिंदगी के बदलते दौर और वजूद को खंगाल रही हैं. साक्षी एक मिडिल क्लास टीचर हैं, जो अपनी टीनएज बेटी में हो रहे बदलाव तक को समझ नहीं पा रही हैं. वहीं दिव्या पति के साथ पटियाला से मुंबई शिफ्ट हुई हैं, लेकिन भागती दौड़ती दुनिया के साथ पति चेंज होते मिजाज में ढल नहीं पा रही है. वहीं तीसरी सैयामि हैं जो क्रिकेटर हैं, लेकिन पहचान की तलाश में कोशिश ही किए जा रही हैं. इन तीनों की जिंदगी इस उतार-चढ़ाव के बाद क्या नया रूप लेगी ये देखना दिलचस्प होगा.
यहां देखें ट्रेलर...
कौन हैं ताहिरा कश्यप
ट्रेलर को अप्लॉज सोशल के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. इसे देखते ही फैंस बेहद एक्साइटेड हो उठे हैं. हर कोई कमेंट कर कास्ट और ट्रेलर की तारीफ कर रहा है. फिल्म को ताहिरा कश्यप ने ही डायरेक्ट भी किया है. ये 28 जून को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी. बता दें, फिल्म से ताहिर ने डायरेक्शन की दुनिया में पहला कदम रखा है. इससे पहले ताहिरा ने टॉफी, जिंदगी इन शॉर्ट जैसी शॉर्ट फिल्में डायरेक्ट की हैं. पहली बार वो ढाई घंटे वाली किसी फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं. ताहिरा इससे पहले बिग रेडियो एफएम के लिए प्रोग्रामिंग हेड के तौर पर काम कर चुकी हैं. वहीं वो मिठीबाई कॉलेज में बतौर प्रोफेसर पढ़ाया भी करती थीं. ताहिरा ने एक किताब भी लिखी है. 2011 में उनकी पहली किताब आई प्रॉमिस पब्लिश हुई थी.