कोरोना के बढ़ते केसेस ने एक बार फिर सबकी जिंदगी में तूफान खड़ा कर दिया है. बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई स्टार्स पर कोरोना कहर ढा चुका है. अभी हाल ही में महेश बाबू को कोरोना होने की खबर सामने आई थी. महेश बाबू के बाद 'बाहुबली' के कटप्पा उर्फ एक्टर सत्यराज भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. यही नहीं, सत्यराज की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें घर से हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ गया है.
अस्पताल में भर्ती हुए कटप्पा
अब तक सिनेमाजगत के कई बड़े-बड़े स्टार्स कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. अब इस लिस्ट में बाहुबली फेम कटप्पा का नाम भी शामिल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले तक सत्यराज शूटिंग में काफी बिजी चल रहे थे. इस दौरान ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने तुरंत घर में खुद आइसोलेट कर लिया.
ब्लैक ब्रा-मिनी स्कर्ट में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- एटीट्यूड में फायर है
हालांकि, घर में रह कर उनकी तबीयत ठीक होने के बजाये बिगड़ती चली गई. सत्यराज की बिगड़ती हालत को देखते हुए घरवालों ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना ठीक समझा. इसके बाद फौरन बाद साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार को चेन्नई के एक अस्पताल में एडमिट करा दिया गया. सत्यराज 7 जनवरी शाम से अस्पताल में एडिमट हैं.
Sara Ali Khan की नन्हीं फैन का डांस, देखकर आप भी कहेंगे 'चका चक'
जारी नहीं किया गया ऑफिशियल स्टेटमेंट
सत्यराज को हॉस्पिटल पहुंचे हुए लगभग दो दिन पूरे हो चुके हैं. पर अब तक उनकी हेल्थ को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है. इसलिये कटप्पा के फैंस कुछ ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस वक्त हर कोई यही दुआ कर रहा है कि वो कोरोना की जंग जीत कर जल्द ही हॉस्पिटल से बाहर आएं.
1978 में एक्टिंग की दुनिया में रखने वाले सत्यराज को तमिल सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है. कटप्पा के किरदार ने उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी की आज बच्चा-बच्चा उन्हें पहचानता है. सत्यराज ने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दीपिका पादुकोण के पिता और डॉन का किरदार भी निभाया था.