scorecardresearch
 

राजामौली के फेवरेट एक्टर हैं रणबीर कपूर, क्या बाहुबली डायरेक्टर संग करेंगे काम?

बिग बॉस तेलुगू 5 के फिनाले में राजामौली ने फिर से रणबीर कपूर का जिक्र किया. डायरेक्टर ने बताया कैसे रणबीर कपूर पर्दे पर अपने इमोशंस को बयां करते हैं. शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को प्रमोट करने आए थे. वहीं राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर को प्रमोट करने पहुंचे थे. 

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजामौली ने की रणबीर कपूर की तारीफ
  • राजामौली के फेवरेट एक्टर हैं रणबीर
  • साथ में फिल्म करेंंगे रणबीर-राजामौली?

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का टैलेंट, उनकी दमदार एक्टिंग किसी से छिपी नहीं है. रणबीर की एक्टिंग के कई दीवाने हैं, इनमें से एक हैं बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली. कई मौकों पर राजामौली को एक्टर की तारीफ करते देखा गया है. वे रणबीर को अपना फेवरेट एक्टर बताते हैं. अब एक बार फिर राजामौली ने एक्टर की तारीफों के पुल बांधे हैं.

Advertisement

राजामौली के फेवरेट एक्टर हैं रणबीर कपूर

बिग बॉस तेलुगू 5 के फिनाले में राजामौली ने फिर से रणबीर कपूर का जिक्र किया. डायरेक्टर ने बताया कैसे रणबीर कपूर पर्दे पर अपने इमोशंस को बयां करते हैं. शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को प्रमोट करने आए थे. वहीं राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर को प्रमोट करने पहुंचे थे. 

Urfi Javed के रिवीलिंग स्कर्ट में ऐसी जगह लगा कट, यूजर्स बोले- टेप चिपका कर चलो
 

जब राजामौली से फिल्म में रणबीर कपूर के काम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अपनी परफॉर्मेंस से रणबीर कपूर जो भी दर्शकों तक पहुंचाना हो उसके लिए वो ज्यादा मेहनत नहीं करते. शायद रणबीर ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी मेहनत की हो. लेकिन जब आप उस परफॉर्मेंस को देखोगे, तब पाओगे कि रणबीर ने एक ही समय पर अपने इमोशंस को आसानी से प्रभावी तरीके से डिलीवर किया है. ये बात उनकी मुझे पसंद आती है.

Advertisement

Man VS Wild: सांप-बिच्छू मारकर खाते थे Bear Grylls, बोले 'अब अफसोस होता है'
 

दूसरे क्लिप में राजामौली ने रणबीर कपूर को अपना फेवरेट एक्टर बताते हुए कहा कि वो कभी अपनी परफॉर्मेंस में बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं रहे. लेकिन आप उनकी आखों और सटल  एक्सप्रेशंस से रणबीर की परफॉर्मेंस की इंटेसिटी को देख सकते हैं. वो सटल होने के साथ हार्ड हिटिंग होती है. मुझे खुशी है कि अयान ने ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर को चुना.

अब जिस तरह से राजामौली रणबीर कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहे, उसे देख फैंस को उम्मीद है कि एक दिन राजामौली और रणबीर जरूर किसी प्रोजेक्ट में काम करेंगे. 

Advertisement
Advertisement