बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हर साल एक ग्रांड इफ्तार पार्टी रखते हैं. फिल्म इंडस्ट्री से इस पार्टी में कई बड़े दिग्गज कलाकार शामिल होते हैं. आजतक जितनी भी बार बाबा सिद्दीकी ने पार्टी का बंदोबस्त किया है, उसमें शाहरुक खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) को साथ में देखा गया है. बाबा सिद्दीकी की यह पार्टी ग्रांड होती है, यह सिर्फ इस बात के लिए मशहूर नहीं, बल्कि इश पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान एक-दूसरे के गले लगते हैं, इसलिए खास होती है. पिछले दो साल से बाबा सिद्दीकी ने पार्टी नहीं की है. लॉकडाउन और कोरोनावायरस इसका कारण रहे हैं, लेकिन इस बारी 17 अप्रैल 2022 को बाबा सिद्दीकी ने ग्रांड इफ्तार पार्टी रखी है. यह ताज लैंड्स एंड में होने वाली है.
ग्रांड होगी इस साल बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी
पार्टी की एक्साइटेड शेयर करते हुए बाबा सिद्दीकी ने कहा, "पेंडेमिक को हम सभी ने देखा है. पिछले दो साल मैंने इफ्तार पार्टी ऑर्गेनाइज करना नहीं चुना. मैं मिस करता था अपने दोस्तों संग बैठकर बात करना, लेकिन इस साल मैं खुश हूं कि परिवार इस इवेंट को होस्ट करने वाला है. हमारी पार्टी 17 अप्रैल 2022 को है. इसमें सभी दोस्त और करीबी लोग शामिल रहेंगे."
कोर्ट ने सलमान खान को भेजा समन, अब इस मामले से अदालत में पेश होंगे भाईजान
पिछले दो साल से बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी नहीं रखी है तो इस बार उन्होंने इसे बहुत बड़ा बनाने का प्लान किया है. अभी तक इफ्तार पार्टी की गेस्ट लिस्ट सामने नहीं आई है. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार फिर से सलमान खान और शाहरुख खान इकट्ठे होंगे और पार्टी में मस्ती करेंगे. सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की यह ग्रांड इफ्तार पार्टी खूब चर्चित रहती है.
साउथ में क्यों नहीं चलतीं हिंदी फिल्में,Salman Khan के सवाल का KGF स्टार यश ने दिया जवाब
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने हाल ही में चिरंजीवी की साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वह एक आर्मी ऑफिसर की भऊमिका में नजर आएंगे. हालांकि, यह एक कैमियो रोल होगा. इसके अलावा सलमान खान की कटरीना कैफ संग फिल्म 'टाइगर 3' आने वाली है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. वहीं, शाहरुख खान आजकल एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले ही वह स्पेन से दीपिका पादुकोण संग फिल्म 'पठान' की शूटिंग कर वापस लौटे हैं.