scorecardresearch
 

इरफान को गए बीते 6 महीने, बेटे बाबिल ने शेयर की तस्वीर, देखकर इमोशनल हुए फैंस

बाबिल खान द्वारा शेयर की गई फोटो में इरफान अपने बेटे संग एक बोट पर खड़े हैं और नीचे की तरफ देख रहे हैं. दोनों ने सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं. इरफान ने अपने सिर पर बीनी पहनी है तो वहीं बाबिल के गले में मफ्लर है.

Advertisement
X
बाबिल खान और इरफान खान
बाबिल खान और इरफान खान

बॉलीवुड के सांसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक इरफान खान को दुनिया से गए 6 महीने का समय बीत गया है. 29 अक्टूबर को इरफान के जाने के 6 महीने पूरे हुए. ऐसे में उनके बड़े बेटे बाबिल खान ने पिता के नाम एक पोस्ट लिखा. साथ ही उनके साथ बिताए समय की एक अनदेखी फोटो भी शेयर की. 

Advertisement

बाबिल खान द्वारा शेयर की गई फोटो में इरफान अपने बेटे संग एक बोट पर खड़े हैं और नीचे की तरफ देख रहे हैं. दोनों ने सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं. इरफान ने अपने सिर पर बीनी पहनी है तो वहीं बाबिल के गले में मफ्लर है जो बताता है कि दोनों बाप-बेटे सर्दी के समय में बोट पर समन्दर की सैर करने निकले थे. फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, '2 मैन स्क्वाड.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

2 man squad.

A post shared by Babil (@babil.i.k) on

बाबिल के इस पोस्ट पर इरफान के कई फैन्स ने कमेंट किया. कई इमोशनल भी हुए. फैन्स ने कमेंट कर दोनों को मुफासा और सिम्बा बताया. तो वहीं एक फैन ने लिखा, 'वो तुम्हारे जरिए जिंदा हैं बाबिल...ऐसी तस्वीरें शेयर करते राहों जिससे लोगों को विश्वास होता रहे कि वो तुम्हारे साथ हैं.' वही एक फैन ने दोनों को लेजेंड्स कहा. 

Advertisement

कैंसर से जंग के बाद इरफान ने दुनिया को कहा था अलविदा

बता दें कि इरफान खान का देहांत, 29 अप्रैल 2020 को हुआ था. उन्हें कोलन इन्फेक्शन के चलते मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. साथ ही वह साल 2018 से न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर जैसे खतरनाक कैंसर से भी जंग लड़ रहे थे. इरफान की मौत देश के साथ-साथ दुनियाभर के फैन्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी. देश-विदेश से स्टार्स और फैन्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. इरफान अपने पीछे पतनी सुतपा सिकदर, बेटे बाबिल और अयान खान को छोड़ गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement