scorecardresearch
 

पिता इरफान की थ्रोबैक फोटो शेयर कर बाबिल खान ने याद की बेस्ट होली, सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

बाबिल द्वारा शेयर की गईं यह फोटोज उनके बचपन की है. फोटोज में इरफान संग नन्हे बाबिल खान को देखा जा सकता है. एक अन्य फोटो में इरफान, उनकी पत्नी सुतपा सिकदर, एक्टर तिग्मांशु धुलिया और बेटी Jaansi धुलिया को देखा जा सकता है. सभी होली के रंगों में डूबे हुए हैं.

Advertisement
X
इरफान और बाबिल खान
इरफान और बाबिल खान

इरफान को दुनिया से गए एक साल से ज्यादा हो चुका है, हालांकि उनके चाहने वाले उन्हें आज भी याद करते हैं. इरफान खान के बड़े बेटे को उनके जाने से सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है. बाबिल अपने पिता की यादों को दिल में समाए जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया की मदद से इन यादों को अपने फैंस संग बांटते हैं. अब उन्होंने पिता इरफान की थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. 

Advertisement

बाबिल ने शेयर की बेस्ट होली की फोटो

बाबिल द्वारा शेयर की गई यह फोटोज उनके बचपन की है. फोटोज में इरफान संग नन्हे बाबिल खान को देखा जा सकता है. एक अन्य फोटो में इरफान, उनकी पत्नी सुतपा सिकदर, एक्टर तिग्मांशु धुलिया और बेटी Jaansi धुलिया को देखा जा सकता है. सभी होली के रंगों में डूबे हुए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

सोनू सूद का दूधवाला हुआ लोगों के कॉल्स से परेशान, कहा- कभी 1, कभी 4 बजे आता है फोन

विजय वर्मा ने कमेंट में कही ये बात

इस फोटो को शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा, 'मुझे अपनी जिंदगी की बेस्ट होली सेलिब्रेशन Jaansi के घर पर होते याद है.' इस फोटो पर गली बॉय एक्टर विजय वर्मा ने कमेंट किया, 'मैं तिशु सर के ऑफिस वाले होली सेलिब्रेशन में गया हुआ हूं जहां मेरी मुलाकात इरफान साहब से हुई थी. बेस्ट होली तो वहां होती है.' वहीं टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर ने कमेंट किया, 'यादें ही तो अब हमारे पास बची हैं. बहुत बढ़िया.'

Advertisement

बता दें कि तिग्मांशु धुलिया को प्यार से तिशु नाम से बुलाया जाता है. तिग्मांशु और इरफान कॉलेज के दिनों से दोस्त थे. उनके साथ पीयूष मिश्रा और सुतपा सिकदर ने भी पढ़ाई की थी. सभी का बॉन्ड काफी बढ़िया था. बात बाबिल के करियर की करें तो वह अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म कला में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी होंगी. 

 

Advertisement
Advertisement