दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर कर हर बात साझा करते रहते हैं. अब बाबिल ने अपनी मां सुतपा सिकदर से माफी मांगी हैं. बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर अपनी मां के लिए इमोशनल नोट लिखा है. बाबिल ने पोस्ट के जरिए मां से कहा कि आप ही हैं जो मेरी परवाह करती हैं. साथ ही वादा किया वो हमेशा उनका ख्याल रखेंगे.
बाबिल ने मां से मांगी माफी
बाबिल ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी प्यारी मां, मैं बहुत मूडी हूं, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं...सिर्फ आप ही हैं जो मेरी परवाह करती हैं और कोई नहीं जिसे मेरी फिक्र हो...आई लव यू मम्मा...मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मैंने जो भी तकलीफ आपको दी है उसके लिए माफी मांगता हूं...मैं हमेशा आपका ख्याल रखना चाहता हूं."
उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बेटे बाबिल की आदत सर इरफान की तरह है" दूसरे यूजर ने लिखा, "खूबसूरत पोस्ट" इसके अलावा अन्य यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
फिल्म 'Qala' से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू
बता दें कि बाबिल खान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के तले बन रही फिल्म 'Qala' से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने एक शेड्यूल पूरा भी कर लिया है. इस फिल्म में बाबिल तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे. आपको बता दें कि बाबिल सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहते हैं और अक्सर पापा इरफान खान की फोटो-वीडियो शेयर कर उनकी यादों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
एक इंटरव्यू के दौरान बाबिल ने बताया कि वह एक्टर के निधन के दो दिन बाद भावनात्मक रूप से काफी टूट गए थे. उन्होंने बताया कि वह उस समय सदमे में चले गए थे और जीने की इच्छा खो दी थी. आपको बात दें बाबिल अभी भी कुछ ऐसी ही चीजों से गुजर रहे हैं.