scorecardresearch
 

कल रिलीज होगा Bachchan Pandey का नया गाना, गांव में अक्षय-कृति का रोमांस

अक्षय कुमार कहीं ना कहीं पिछले कुछ समय से एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के चक्कर में रोमांस से जरा दूर नजर आए हैं. मगर उनका एक नया गाना रिलीज होने वाला है जो एक लव सॉन्ग है और प्रॉमिसिंग भी नजर आ रहा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, कृति सेनन
अक्षय कुमार, कृति सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चन पांडे का नया गाना होगा रिलीज
  • अक्षय कुमार संग कृति का जबरदस्त रोमांस

अक्षय कुमार के पास मौजूदा समय में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. जिस प्रोजेक्ट को लेकर वे सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वो है बच्चन पांडे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब इसका नया गाना भी जल्द रिलीज होने वाला है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने नए सॉन्ग मेरी जान मेरी जान का टीजर रिलीज किया है और बताया है कि ये गाना किस दिन रिलीज हो रहा है.

Advertisement

अक्षय का नया रोमांटिक सॉन्ग

टीजर में अक्षय और कृति सेनन रोमांस करते नजर आ रहे हैं. अक्षय पहले से ही इस फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर सुर्खियों में हैं. वे फिल्म में एक निगेटिव शेड का रोल प्ले कर रहे हैं. ट्रेलर में उनकी अपीयरेंस ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. इसके अलावा और कैरेक्टर्स भी हैं जिन्होंने अपने अंदाज से ट्रेलर में ही प्रभावित कर दिया है. वैसे अक्षय की फिल्म का ये नया गाना भी फैंस को पसंद आ रहा है. गाने के टीजर ने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी है. मगर बहुत जल्द ही उनकी ये बेकरारी दूर हो जाएगी. 

 

अक्षय की फिल्म का ये गाना कल यानी मंगलवार के दिन रिलीज हो रहा है. गाने का टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- जिस गाने के शब्द हो इतने प्यारे, उसे दिल को छू जाना ही है. बच्चन पांडे फिल्म से मेरा फेवरेट गाना #MeriJaanMeriJaa. कल दोपहर 11.30 बजे रिलीज हो रहा है. वीडियो में अक्षय और कृति गांव के खूबसूरत नजारों के बीच रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Rani Chatterjee ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, चूड़ियां-मांग टीके में छाया एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक

होली के मौके पर अक्षय का धमाल

अक्षय कुमार की बात करें तो कुछ समय पहले उनकी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. लेकिन अक्षय की इस मूवी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.  फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. इसमें अक्षय और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, जैकलीन फर्नांडिस, अभिनान्यू सिंह और अरशद वारसी जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म 18 मार्च 2022 को होले के दिन रिलीज हो रही है. 

Advertisement
Advertisement