scorecardresearch
 

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 3: फीका पड़ा Bachchhan Paandey का स्टारडम, तीसरे दिन भी नहीं हुई कमाई

मल्टी स्टारर और बड़े बजट की फिल्म होने की वजह से बच्चन पांडे से फैंस को काफी आस थी. पर इसे हालत कहें या बुरी कहानी, जो बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म का बुरा हाल हो रखा है. मतलब इतना बुरा कि तीन दिन में फिल्म 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़े बजट की फ्लॉप फिल्म
  • बॉक्स ऑफिस नहीं चला अक्षय का जादू

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 3: एक तरफ जहां सिनेमाघरों में 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का शोर है. वहीं अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) को कलेक्शन के लिये स्ट्रगल करना पड़ रहा है. अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म को लेकर काफी हल्ला था. रिलीज के होली का दिन चुना गया. पर अफसोस लॉन्ग वीकेंड होने के बावजूद फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. 

Advertisement

तीसरे दिन फिल्म ने कितने कमाए
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो द कश्मीर फाइल्स के मुकाबले बेहद कम था. दूसरे लगा था कि फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा देखने को मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ. शनिवार को फिल्म कलेक्शन करीब 12 करोड़ रहा. मतलब पहले दिन से कम. वहीं अब रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. 

The Kashmir Files से पहले Vivek Agnihotri की ये फिल्में भी बटोर चुकीं हैं सुर्खियां

शुक्रवार और शनिवार का कलेक्शन देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि बच्चन पांडे संडे को अच्छी कमाई कर सकती है. पर द कश्मीर फाइल्स की सुनामी में बच्चन पांडे का स्टारडम फीका पड़ता दिखाई दे रहा है. रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ कमाये हैं. यानी तीनों दिनों की कमाई मिलाकर फिल्म अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है. 

Advertisement

इस फिल्म में रानी मुखर्जी को देख फिदा हो गए थे आदित्य चोपड़ा, 17 साल बाद इटली में की सीक्रेट वेडिंग

बता दें कि बच्चन पांडे 2014 में रिलीज तमिल मूवी जिगरथंडा का रीमेक है, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. बच्चन पांडे का तमिल वर्जन जितना हिट था. वहीं इसका हिंदी रीमेक उतना ही फ्लॉप होता दिख रहा है. बच्चन पांडे से पहले फरहाद सामजी  हाउसफुल 3-4, और बू सबकी फटेगी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. बच्चन पांडे तो नहीं चली. अब देखते हैं कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म में क्या कमाल करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement