सुपरहिट फिल्मों की गारंटी माने जाने वाले खिलाड़ी अक्षय कुमार से इस बार लगता है चूक हो गई. सुपरस्टार की हालिया रिलीज फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई नहीं कर पा रही है. पॉजिटिव वर्ड माउथ के बावजूद बच्चन पांडे की कमाई में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह द कश्मीर फाइल्स भी है.
बच्चन पांडे ने 5 दिन में कितने कमाए?
कहना गलत नहीं होगा कि द कश्मीर फाइल्स की सुनामी में बच्चन पांडे डूब गई है. अनुपम खेर की फिल्म ने बच्चन पांडे की कमाई में सेंध लगाई है. सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को भी फिल्म की कमाई गिरी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन पांडे ने मंगलवार को 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई 5 दिनों में 47 करोड़ हो गई है.
अक्षय कुमार से कहां हुई गलती?
बच्चन पांडे धीरे धीरे 50 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. बच्चन पांडे जहां 50 करोड़ कमाने के लिए भी स्ट्रगल कर रही है, वहीं द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ कमाने के करीब है. आलम ये नहीं होता अगर फिल्म को द कश्मीर फाइल्स से टक्कर नहीं मिल रही होती. ये भी कह सकते हैं कि बच्चन पांडे की रिलीज की टाइमिंग गलत साबित हो गई. बच्चन पांडे की कमाई की रफ्तार कहां जाकर रुकती है ये आने वाले दिनों में पता चलेगा.
RRR First Movie Review Out: जूनियर NTR-रामचरण का डेडली कॉम्बिनेशन है RRR, मिले 5 स्टार
बच्चन पांडे फुलऑन एंटरटेनिंग फिल्म है. जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिज, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी अहम रोल में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी अक्षय कुमार और कृति सेनन के इर्द गिर्द घूमती हैं. कृति डायरेक्टर बनना चाहती हैं, वे डेडली गैंगस्टर बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती हैं.
क्या ये फिल्म बन पाती है, जानने के लिए आपको देखनी होगी बच्चन पांडे.