scorecardresearch
 

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 5: बच्चन पांडे के लिए 'ग्रहण' बनी The Kashmir Files, 5वें दिन भी कमाई में गिरावट जारी

द कश्मीर फाइल्स की सुनामी में बच्चन पांडे डूब गई है. अनुपम खेर की फिल्म ने बच्चन पांडे की कमाई में सेंध लगाई है. मंगलवार को भी फिल्म की कमाई गिरी है. फिल्म धीरे धीरे ही सही 50 करोड़ क्लब में एंट्री पाने को तैयार है. जानें अक्षय कुमार की फिल्म ने 5 दिन में कितने करोड़ कमाए.

Advertisement
X
कृति सेनन-अक्षय कुमार
कृति सेनन-अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चन पांडे की कमाई में गिरावट
  • अक्षय संग बनी जैकलीन की जोड़ी
  • क्यों सुपरहिट बनने से चूकी बच्चन पांडे?

सुपरहिट फिल्मों की गारंटी माने जाने वाले खिलाड़ी अक्षय कुमार से इस बार लगता है चूक हो गई. सुपरस्टार की हालिया रिलीज फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई नहीं कर पा रही है. पॉजिटिव वर्ड माउथ के बावजूद बच्चन पांडे की कमाई में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह द कश्मीर फाइल्स भी है. 

Advertisement

बच्चन पांडे ने 5 दिन में कितने कमाए?

कहना गलत नहीं होगा कि द कश्मीर फाइल्स की सुनामी में बच्चन पांडे डूब गई है. अनुपम खेर की फिल्म ने बच्चन पांडे  की कमाई में सेंध लगाई है. सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को भी फिल्म की कमाई गिरी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन पांडे ने मंगलवार को 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई 5 दिनों में 47 करोड़ हो गई है.

The Kashmir Files Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का दबदबा, 200 करोड़ में एंट्री को तैयार
 

अक्षय कुमार से कहां हुई गलती?

बच्चन पांडे धीरे धीरे 50 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. बच्चन पांडे जहां 50 करोड़ कमाने के लिए भी स्ट्रगल कर रही है, वहीं द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ कमाने के करीब है. आलम ये नहीं होता अगर फिल्म को द कश्मीर फाइल्स से टक्कर नहीं मिल रही होती. ये भी कह सकते हैं कि बच्चन पांडे की रिलीज की टाइमिंग गलत साबित हो गई. बच्चन पांडे की कमाई की रफ्तार कहां जाकर रुकती है ये आने वाले दिनों में पता चलेगा.

Advertisement

RRR First Movie Review Out: जूनियर NTR-रामचरण का डेडली कॉम्बिनेशन है RRR, मिले 5 स्टार
 

बच्चन पांडे फुलऑन एंटरटेनिंग फिल्म है. जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिज, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी अहम रोल में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी अक्षय कुमार और कृति सेनन के इर्द गिर्द घूमती हैं. कृति डायरेक्टर बनना चाहती हैं, वे डेडली गैंगस्टर बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती हैं.

क्या ये फिल्म बन पाती है, जानने के लिए आपको देखनी होगी बच्चन पांडे.

Advertisement
Advertisement