अनुपम खेर और दर्शन कुमार स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं. बॉक्स ऑफिस पर अब तक इस फिल्म का जादू छाया हुआ है. फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा अपनी रिलीज के 13 दिनों में ही पार कर लिया है. अभी भी द कश्मीर फाइल्स की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. अभी भी कई दर्शक इसे देखने जा रहे हैं.
बच्चन पांडे से थी ये उम्मीद
यूं तो इस समय कोई भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की बराबरी नहीं कर सकती है. लेकिन फिर भी माना जा रहा था कि अक्षय कुमार की बच्चन पांडे इसके सामने अच्छी कमाई कर सकती है. होली के दिन, 18 फरवरी को रिलीज हुई बच्चन पांडे ने पहले दिन के बाद खास कमाई नहीं की है. फिल्म ने पहले दिन 13.35 करोड़ रुपये कमाए थे. इसने दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये और तीसरे दिन भी 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जाहिर तौर पर ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स के सामने धूम चाटती नजर आ रही है.
Arjun Kapoor को देख 'मामा-मामा' चिल्लाये पैपराजी, बहन Sonam Kapoor की प्रेग्रेंसी पर किया रिएक्ट
कश्मीर फाइल्स ने चटा दी धूल
बच्चन पांडे को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं. अक्षय कुमार की इस फिल्म से उम्मीद थी कि ये कमाल का कलेक्शन कर द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ देगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. रोज बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए स्ट्रगल कर रही है. इस फिल्म के पहले वीकेंड के बाद कलेक्शन में बढ़ोतरी होने के बजाए घाटा होता देखा जा रहा है. रिलीज के 6 दिनों में बच्चन पांडे पूरे 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. वहीं द कश्मीर फाइल्स रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है.
'फायर' है The Kashmir Files, कमाए 200cr, पोस्ट पैनडेमिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
द कश्मीर फाइल्स का मुकाबला असल में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी से हो रहा था. सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी. अब अनुपम खेर की फिल्म ने उसके कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. सूर्यवंशी की लाइफटाइम कमाई 200 करोड़ रुपये थी, जिसे पीछे छोड़ द कश्मीर फाइल्स ने 200.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं ये फिल्म पैनडेमिक के समय में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. और अभी भी फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. अब देखने वाली बात ये है कि बच्चन पांडे आने वाले समय में कुछ कलेक्शन कर भी पाएगी या थिएटर्स से अपनी जगह ही खो बैठेगी.