scorecardresearch
 

अक्षय या टाइगर नहीं, सोनाक्षी के पास है 'बड़े मियां छोटे मियां' के सस्पेंस की चाभी... ट्रेलर में नोटिस किया ये ट्विस्ट?

हेवी एक्शन के साथ एक दिलचस्प हाई टेक शैतान बुनने की कोशिश करती 'बड़े मियां छोटे मियां' में वो सारा मसाला नजर आ रहा है. मगर क्या आपने सोनाक्षी सिन्हा के किरदार पर ध्यान दिया? उनका किरदार बहुत छुपा कर रखा गया है, मगर ट्रेलर में उनके सीन्स एक बड़े ट्विस्ट का इशारा हैं.

Advertisement
X
'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा
'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर आ चुका है. मंगलवार दोपहर को ट्रेलर ने आते ही फैन्स में खलबली मचा दी. जहां एक तरफ अक्षय और टाइगर तूफानी एक्शन करते नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी बॉन्डिंग भी फिल्म में कमाल लग रही है. 

Advertisement

दोनों एक्शन स्टार्स के अलावा, ट्रेलर देखने के बाद सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान विलेन का किरदार निभा रहे पृथ्वीराज सुकुमारन पर जा रहा है. साउथ के बड़े स्टार पृथ्वीराज 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक ऐसे भयानक विलेन का रोल कर रहे हैं, जिसे मौत का डर ही नहीं है. खुद को 'प्रलय' कहने वाला ये विलेन कुछ ऐसे हथियार लेकर आया है, जिसका सामना इससे पहले भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने किया ही नहीं है. 

हेवी एक्शन के साथ एक दिलचस्प हाई टेक शैतान बुनने की कोशिश करती 'बड़े मियां छोटे मियां' में वो सारा मसाला नजर आ रहा है. मगर क्या आपने सोनाक्षी सिन्हा के किरदार पर ध्यान दिया? ट्रेलर में जितना मसाला नजर आ रहा है उसके हिसाब से कहानी के सस्पेंस की चाभी उन्हीं के किरदार के पास है. आइए बताते हैं कैसे... 

Advertisement

सोनाक्षी का किरदार लाएगा कहानी में ट्विस्ट
'बड़े मियां छोटे मियां' में रोनित रॉय एक आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं जो पृथ्वीराज के विलेन किरदार को रोकने के मिशन पर नजर आ रहे हैं. पृथ्वीराज के साइकोपैथ विलेन के जवाब में ही वो अपनी टोली से दो ऐसे सनकी ऑफिसर्स को लेकर आ रहे हैं जो 'दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं.' 

'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब/ पूजा एंटरटेनमेंट)

मगर फिल्म का ट्विस्ट समझना है तो ट्रेलर में थोड़ा पीछे देखना होगा जहां पृथ्वीराज, इंडियन आर्मी का एक बड़ा हथियार चुराने में कामयाब होता दिख रहा है. ये शायद कोई सुपर एडवांस रोबोट टेक्नोलॉजी है या कोई ए.आई. टेक है, जिसे भारत की सुरक्षा के लिए बनाया गया था, मगर इसपर विलेन की भी नजर है. 

ट्रेलर के बीच में एक जगह रोनित रॉय अपने साथी ऑफिसर्स को कुछ ब्रीफिंग देते नजर आ रहे हैं और यहां पर सोनाक्षी सिन्हा भी दिखती हैं. मगर इसके बाद वो ट्रेलर में कहीं पर भी इंडियन सोल्जर्स या अक्षय-टाइगर के साथ नहीं दिखतीं. बल्कि वो कब्जे में दिखती हैं और किसी मशीन टाइप स्ट्रक्चर के कब्जे में दिखती हैं. 

'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब/ पूजा एंटरटेनमेंट)

इस तरह के सीन्स अक्सर उन फिल्मों में मिलते हैं जहां किसी को कब्जे में लेकर मशीनें उससे जुड़ा सारा डाटा रीड कर रही होती हैं. एक सीन में सोनाक्षी के सर पर कुछ ऐसी डिवाइस है, जो शायद माइंड से कुछ रीड करने की कोशिश कर रही है. यानी इन सीक्वेंस का मतलब ये दिखाना है कि फिल्म का विलेन सोनाक्षी के किरदार को मैनिपुलेट कर रहा है. इससे दो चीजें हो सकती हैं. पृथ्वीराज का प्लान, सोनाक्षी के पास जो कुछ जानकारी है, उसे आर्मी के खतरनाक हथियार के साथ जोड़कर देश पर हमला करने का है. या फिर वो सारा डाटा यूज करके एक रोबोट टाइप कोई सुपरह्यूमन किरदार बना रहा है.

Advertisement

अक्षय का डबल रोल?
'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर जहां खत्म होता है, वहां अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आपस में फाइट करते नजर आ रहे हैं. लेकिन यहां गौर से देखने पर एक चीज पर ध्यान जाता है. यहां टाइगर से अक्षय का जो वर्जन लड़ रहा है, उसकी उम्र बाकी फिल्म में नजर आ रहे अक्षय से थोड़ी कम नजर आती है. सीन में उसकी उम्र डिजिटली थोड़ी कम की गई लगती है. यहां उसके बालों में सफेदी भी नहीं दिखती.

'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब/ पूजा एंटरटेनमेंट)

जबकि पूरी फिल्म में अक्षय के बालों में, खत में सफेदी नजर आती है. कहीं ट्रेलर में अंत में टाइगर से फाइट करने वाला अक्षय का किरदार, कोई एडवांस टेक्नोलॉजी वाला रोबोट तो नहीं?

यहां देखिए 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर:

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने देश को बचाने और एडवांस टेक्नोलॉजी से जन्मा खतरा दिखाने वाली कहानी को एक दिलचस्प ट्विस्ट दिया है. 'बड़े मियां छोटे मियां' को ये फिल्मी ट्विस्ट ही ऑडियंस में फिल्म के लिए इंटरेस्ट जगाएगा. अक्षय-टाइगर जैसे दमदार एक्शन स्टार्स के साथ ये कहानी एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रही है. थिएटर्स में सोनाक्षी और अक्षय के किरदार का ये ट्विस्ट यकीनन कुछ मजेदार लेकर आने वाला है. तो 10 अप्रैल को 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए तैयार हैं न आप! 

Live TV

Advertisement
Advertisement