scorecardresearch
 

Badhaai Do Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

कोरोना वायरस की तीसरी वेव के बाद रिलीज हुई 'बधाई दो' को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रफ्तार मिली थी. शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म की कमाई में 60 से 70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला.

Advertisement
X
राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर
राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बधाई दो की कमाई में इजाफा
  • वीकेंड पर होगी अच्छी कमाई
  • दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'बधाई दो' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. 11 फरवरी को रिलीज हुई 'बधाई दो' ने अपने ओपनिंग डे पर ठीकठाक शुरुआत की थी. अब धीर-धीरे ही सही फिल्म की कमाई की रफ्तार में इजाफा हो रहा है. लगता है कि 'बधाई दो' अपने पहले वीकेंड पर कुछ कमाल जरूर करके दिखाएगी.

Advertisement

दूसरे दिन बधाई दो ने कमाए इतने करोड़

कोरोना वायरस की तीसरी वेव के बाद रिलीज हुई 'बधाई दो' को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रफ्तार मिली थी. शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म की कमाई में 60 से 70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला. इस दिन 'बधाई दो' ने बॉक्स ऑफिस पर 2.72 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ 'बधाई दो' का टोटल कलेक्शन 4.37 करोड़ हो गया है.

Badhaai Do: फीमेल एक्ट्रेस संग Bhumi Pednekar को रोमांस करते देख कैसा था मां का रिएक्शन? एक्ट्रेस ने बताया

क्या है बधाई दो की कहानी?

मुंबई, दिल्ली और एनसीआर में 'बधाई दो' छाई हुई है. इन्हीं शहरों में फिल्म को अच्छी कमाई करने को मिल रही हैं. फिल्म की कहानी कि बात करें तो 'बधाई दो' में एक गे पुलिसवाले शार्दुल ठाकुर और एक लेस्बियन पी टी टीचर सुमन सिंह की कहानी को दिखाया गया है. शार्दुल और सुमन उर्फ सुमी अपनी असलियत को परिवार और दुनिया से छुपाते हुए जिंदगी जी रहे हैं. दोनों की मुलाकात होती है और फिर वह शादी कर लेते हैं. शादी के बाद दोनों आजादी से अपने असली पार्टनर्स के जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं, लेकिन चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हो पाती.

Advertisement

Katrina Kaif से Mouni Roy तक, शादी के बाद इन सेलेब्स का पहला Valentine's Day, जिंदगी में भरेंगे प्यार के रंग

फिल्म 'बधाई दो' का निर्देशन डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है. फिल्म में राजकुमार और भूमि के काम को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म की थीम को लेकर भी काफी चर्चे हो रहे हैं और इसके लिए मेकर्स को सराहना भी मिल रही है. हालांकि 'बधाई दो' को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement