हाल ही में बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी को ब्रेन स्ट्रोक होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिल्म बधाई हो की दादी और टीवी सीरियल बालिका वधु की दादी सा के लिए फैन्स से लेकर उनके को एक्टर आयुष्मान खुराना और गजराज राव तक प्रार्थना कर रहे थे. अब दुआएं रंग लाईं और सुरेखा ठीक होकर लौट आई हैं. पहले खबर आई थी कि सुरेखा की हालत पहले से बेहतर है. हालांकि अब जब वे घर आ गई हैं तो फैन्स के लिए राहत की बात है. हालांकि उनके डॉक्टर्स ने अभी उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सुरेखा सिकरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डॉक्टर आशुतोष शेट्टी उनका इलाज कर रहे थे. डॉक्टर शेट्टी ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने एक वेबसाइट को बताया कि सुरेखा दो दिन पहले घर जा चुकी हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है. सुरेखा सिकरी घर पर अपनी केयर टेकर पिंकी की निगरानी में रहेंगी और पिंकी की उनका ध्यान रखेगी.
डॉक्टर ने बताया कब कर सकती हैं काम पर वापसी?
डॉक्टर आशुतोष शेट्टी एक न्यूरोलोजिस्ट हैं. उन्होंने वेबसाइट से सिकरी के बारे में बात करते हुए कहा, 'सुरेखा जी की हालत स्ट्रोक आने के बाद वाली हालत से बेहतर हो गई है. अब वो लोगों को पहचान रही हैं. यहां तक कि वे सपोर्ट के साथ चल भी रही हैं. जाहिर है कि उन्हें काम पर वापसी करने के लिए समय चाहिए होगा और अभी उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है.' वहीं उनकी केयर टेकर पिंकी ने कहा, 'उनके परिवार ने मुझे बात करने से मना किया है. आपने डॉक्टर से पहले ही बात कर ली है तो मैं बस ये बता सकती हूं कि सुरेखा जी पहले से बेहतर हैं और हम 22 सितम्बर की शाम को घर वापस लौट आए थे.'
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुरेखा सिकरी अपनी ट्रीटमेंट का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दे रही हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने ये भी बताया था कि सुरेखा के फेफड़ों में फ्लूइड इकठ्ठा हो रहा है और वे ठीक से रिस्पॉन्ड नहीं कर रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी ने बालिका वधू सीरियल से शोहरत पाई थी. इस सीरियल में उन्होंने दादी सा का यादगार किरदार निभाया था. साथ ही सुरेखा की फिल्म बधाई हो को नहीं भूल सकता है. इस फिल्म में भी उन्होंने अपने अभिनय का जादू फिर एक बार चलाया और नेशनल अवॉर्ड विजेता बनीं.